AAP में शामिल हुए अवध ओझा का है करोड़ों का है कारोबार, इतनी है नेट वर्थ

देश के जाने-माने शिक्षक अवध ओझा ने राजनीति में नई पारी की शुरुआत की. अवध ओझा ने कहा कि उन्होंने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने का सपना लेकर आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. जानिए 'आप' के नए नेता का कितने करोड़ो का है कारोबार.

'आप' में शामिल हुए अवध ओझा Image Credit: AAP X

UPSC कोचिंग टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने सोमवार, 2 दिसंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुए हैं. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया मौजूद रहे.

‘आप’ में शामिल होने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए ओझा ने कहा कि वह AAP की शिक्षा केंद्रित विचारधारा से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा, “”सबसे पहले अरविंद केजरीवाल और मनीष ससोदिया को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया है.” ओझा बोले, “शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है. जितने भी देश दुनिया में महान हुए उनकी पृष्ठभूमि में कहीं न कहीं शिक्षा का योगदान रहा. राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है.”

करियर और नेट वर्थ

अवध ओझा सिविल सेवा कोचिंग सेक्टर में एक सम्मानित नाम हैं. उनका कहना है कि उन्होंने हजारों छात्रों को UPSC परीक्षा में सफलता दिलाने में मदद की है. हालांकि वह खुद UPSC Mains परीक्षा में असफल रहे, लेकिन इसके बाद उन्होंने कोचिंग के माध्यम से अपना करियर शुरू किया.ओझा ने पुणे में IQRA IAS कोचिंग की स्थापना की और अपने अनोखे पढ़ाने के तरीके के लिए पहचाने जाने लगे. उनकी मोबाइल ऐप ने छात्रों को UPSC की तैयारी में मदद की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवध ओझा की कुल संपत्ति लगभग 11 करोड़ रुपये है. उनकी UPSC GS फाउंडेशन कोर्स की ऑनलाइन फीस 80,000 रुपये है जबकि ऑफलाइन मोड में छात्रों को 1.2 लाख रुपये तक रकम चुकानी होती है.

यह भी पढ़ें: TATA को टक्कर देने आ गया ये अरबपति, महिंद्रा की भी उड़ेगी नींद

दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले बड़ी रणनीति

ओझा का राजनीति में आगमन 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से ठीक पहले हुआ है. AAP लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के लिए अपना कमर कस रही है.