रिया चक्रवर्ती, भारती सिंह समेत कई यूट्यूबर्स को 500 करोड़ के स्कैम में दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस

500 Crore APP Fraud: एल्विश यादव, रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह समेत कई इंफ्लूएंसर्स और यूट्यूबर्स दिल्ली पुलिस की रडार पर हैं. जानें क्या है मामला. आप भी HIBOX APP से सावधान हो जाइए!

रिया चक्रवर्ती, भारती सिंह समेत कई यूट्यूबर्स को 500 करोड़ के स्कैम में दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस Image Credit: Photo: Facebook

बॉलिवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में हैं, रिया ही नहीं बल्कि कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी पुलिस की रड़ार पर हैं. तीनों को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. मामला 500 करोड़ रुपये के एप फ्रॉड का है, ये जानकारी पुलिस ने शनिवार 5 अक्टूबर को दी है.

दरअसल गुरुवार 4 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने एक बड़े स्कैम का पर्दाफाश किया है जिसमें HIBOX नाम का एप शामिल हैं. इस पर आरोप हैं कि यह एप लोगों को निवेश के लिए बड़े रिटर्न का लालच देता है.

शिकायत के अनुसार, 9 सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स और यूट्यबर्स ने इस एप को प्रोमोट किया है इसमें भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, एल्विश यादव, आदर्श सिंह, सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा और अमित और दिलराज सिंह रावत का नाम शामिल हैं. इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने लोगों को इस एप में निवेश करने के लिए लालच दिया है.

मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ऐप को प्रमोट करने वालों में रिया चक्रवर्ती भी शामिल थीं.

पुलिस के इंटेलिजेंस फ्यूजन और स्ट्रेजिक ऑपरेशनंस (IFSO) यूनिट ने रिया, भारती और हर्ष को अगले हफ्ते जांच में शामिल होने के लिए कहा है.

शुक्रवार को अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी और पूरव झा को दिल्ली पुलिस ने बुलाया था, लेकिन कोई भी जांच में शामिल नहीं हुआ.

अधिकारी ने कहा कि पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिली हैं, जिनमें आरोप लगाया गया है कि कई सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स और यूट्यूबर्स ने HIBOX मोबाइल एप को बढ़ावा दिया और लोगों को एप के माध्यम से निवेश करने का लालच दिया.

यह एप फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था. एप में 30,000 से ज्यादा लोगों ने पैसा लगाया. आरोपियों ने हर दिन एक से 5%, एक महीने में 30 से 90% तक के रिटर्न का वादा किया था.

पुलिस ने बताया कि घोटाले के मुख्य आरोपी चेन्नई निवासी शिवराम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और आगे की जांच जारी है.