इन चार भारतीयों का चलता है अमेरिका में सिक्का, जानें सबसे अमीर कौन?

अमेरिका में वो कौन से चार भारतीय हैं जो सबसे ज्यादा अमीर हैं. इनमें से एक भारतीय अमेरिकी अमेरिका के 100 अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं. चलिए जानते हैं ये कौन लोग हैं? क्या करते हैं? और इनकी कितनी दौलत है?

इन चार भारतीयों का चलता है अमेरिका में सिक्का, जानें सबसे अमीर कौन? Image Credit: Canva

अमेरिका में अरबपतियों की कमी नहीं है. दुनिया के 4 सबसे अमीर लोग अमेरिका में ही रहते हैं. अमेरिका के अगर 400 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट देखेंगे तो उसमें 4 भारतीयों के नाम भी नजर आएंगे. यहां हम उन चार भारतीयों के बारे में बताएंगे साथ ही उस भारतीय पर भी नजर डालेंगे जो अमेरिका का सबसे अमीर भारतीय अमेरिकी है, यह शख्स अमेरिका के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट में शामिल है.

अमेरिका का सबसे अमीर भारतीय

अमेरिका में टॉप 100 अमीरों में जय चौधरी का नाम शामिल हैं, इनकी रैंक 84 है. Forbes के मुताबिक इनकी संपत्ति 10 अरब डॉलर से भी ज्यादा है. 65 साल के चौधरी जस्केलर के सीईओ हैं, जो एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है जिसे उन्होंने 2008 में शुरू किया था. यह कंपनी मार्च 2018 में पब्लिक हुई थी. चौधरी और उनके परिवार के पास इस नैस्डैक-लिस्टेड कंपनी का लगभग 40% हिस्सा है.

जस्केलर से पहले, चौधरी ने चार और टेक कंपनियां शुरू की थीं, जिसे उन्होंने बाद में बेच दिया. इसमें SecureIT, CoreHarbor, CipherTrust, और AirDefense शामिल हैं. 1996 में, चौधरी और उनकी पत्नी, ज्योति, ने अपनी नौकरी छोड़ कर अपनी जिंदगी की सारी बचत का इस्तेमाल कर SecureIT नाम की साइबर सिक्योरिटी कंपनी शुरू की, जो उनका पहला स्टार्टअप था. दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में चौधरी की रैंक 233 है.

सोर्स: लिंक्डइन

विनोद खोसला

अमेरिका में दूसरे सबसे अमीर भारतीय व्यक्ति इंवेस्टर विनोद खोसला हैं. Forbes के मुताबिक अमेरिका में अमीर लोगों में इनकी रैंक 165वीं है और संपत्ति 7.8 अरब डॉलर है. विनोद खोसला – खोसला वेंचर्स के फाउंडर हैं, जो एक सिलिकॉन वैली वेंचर कैपिटल फर्म है. खोसला वेंचर्स बायोमेडिसिन और रोबोटिक्स जैसी नई और एक्सपेरिमेंटल टेक्नोलॉजी में निवेश करती है.

खोसला ने 1982 में कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी Sun Microsystems की स्थापना की थी, जिसमें उनके साथ एंडी बेक्टोलसाइम, बिल जॉय, और स्कॉट मैकनीली थे. खोसला ने अपना खुद का फंड शुरू करने से पहले, 18 साल वेंचर कैपिटल फर्म Kleiner Perkins Caufield & Byers (जिसे अब Kleiner Perkins कहा जाता है) में बिताए. दुनिया में इनकी रैंक 371वीं है.

सोर्स: Forbes

राजीव जैन

अमेरिका के अमीरों की लिस्ट में राजीव जैन की रैंक 237 है. Forbes के मुताबिक इनकी संपत्ति 5.4 अरब डॉलर है. राजीव जैन फोर्ट लॉडरडेल स्थित एसेट मैनेजमेंट फर्म GQG पार्टनर्स के फाउंडर, चेयरमैन और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर हैं. जैन ने 2016 में टिम कार्वर के साथ GQG की स्थापना की थी.

भारत में जन्मे जैन 1990 के दशक की शुरुआत में एमबीए करने के लिए अमेरिका आए और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी से पढ़ाई की. 1994 में वे स्विस फर्म Vontobel एसेट मैनेजमेंट में शामिल हुए, और धीरे-धीरे वहां की सीढ़ियां चढ़ते हुए 2014 में को-सीईओ बने. GQG कई फंड्स को मैनेज करती है, जिनमें से कुछ गोल्डमैन सैक्स की एसेट मैनेजमेंट फर्म के साथ साझेदारी में हैं.

सोर्स: Forbes

रमेश टी वाधवानी

अमेरिका के तीसरे सबसे अमीर भारतीय व्यक्ति रमेश वाधवानी हैं. Forbes के मुताबिक अमेरिका में अमीर लोगों में इनकी रैंक 266 है. इनकी संपत्ति 5 अरब डॉलर की है. रोमेश वाधवानी SymphonyAI के चेयरमैन हैं, जो एक AI कंपनी है और रिटेल, फाइनेंशियल सर्विसेज और मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में काम करती है. उन्होंने इसे 2017 में शुरू किया था. 2022 की शुरुआत में वाधवानी ने SymphonyAI के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया.

वह ConcertAI के चेयरमैन भी हैं, जो एक एआई कंपनी है जो हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज पर केंद्रित है. वाधवानी 2000 में पहली बार अरबपति बने, जब i2 Technologies ने उनकी सॉफ्टवेयर कंपनी, Aspect Development, को खरीदा था. भारत में पले-बढ़े वाधवानी ने IIT से पढ़ाई की और फिर 1972 में Carnegie Mellon University से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की थी.

सोर्स: Forbes