IPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर, ये रही लिस्ट

ऋषभ पंत साल 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. लेकिन बाद में उन्होंने जबरदस्त वापसी की. वहीं, अय्यर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेला था. उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाया था.

ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी. (फाइल फोटो)

ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी 27 करोड़ रुपये में नीलामी हुई है. इसके बाद श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी चुने गए हैं. पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले, अर्शदीप सिंह आईपीएल 2025 नीलामी में बिकने वाले पहले खिलाड़ी थे. उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. खास बात यह है कि ऋषभ पंत साल 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. लेकिन बाद में उन्होंने जबरदस्त वापसी की. वहीं, अय्यर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेला था. उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाया था.

टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने खरीद लिया है. पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. हालांकि, युजवेंद्र चहल को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद में जोरदार टक्कर हुई. अंत पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ की सबसे ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया. जबकि, गुजराट टाइटन्स ने जॉस बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.

केएल राहुल की लगी बोली

केएल राहुल पर भी जोरदार बोली लगाई गई. दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार भारतीय बल्लेबाज को 14 करोड़ में खरीदा है. राहुल को इससे पहले LSG में 17 करोड़ मिलते थे. आईपीएल 2025 की नीलामी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. गुजरात टाइटन्स ने उन्हें खरीदा है. हालांकि, उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था.

मिचेल स्टार्क पर पैसों की बारिश

इसके बाद मिचेल स्टार्क की नीलामी 11.75 करोड़ रुपये में हुई है. इनको दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. वहीं, कगिसो रबाडा पर भी गुजराट टाइटन्स ने जमकर पैसा लूटाया है. इनको 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे.

10 करोड़ में बिके मोहम्मद शमी

केकेआर ने नीलामी में मोहम्मद शमी के लिए 8.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इसके बाद एलएसजी ने 8.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई. फिर केकेआर ने 9.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई. अंत में एसआरएच ने 10 करोड़ रुपये की बोली लगाई. केकेआर बाहर हो गया. ऐसे शमी पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और उन्होंने आरटीएम भी नहीं लिया. वहीं, इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टन को नई टीम मिल गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8.75 करोड़ रुपये में उन्हें खरीद है.