एक्सिडेंट में बाल-बाल बची थी जान, दम दिखाकर मैदान पर लौटे और Rishabh Pant बन गए IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल 2024 की नीलामी में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया. 27 करोड़ की भारी-भरकम बोली के साथ वह टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. लेकिन यहां तक पहुंचने की उनकी राह आसान नहीं रही.

पंत बने IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी Image Credit: Rishabh Pant X

IPL 2024 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है. इस आंकड़े के साथ ऋषभ ने मिचेल स्टार्क का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें 2023 में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.

दिल्ली कैपिटल्स से लंबे समय तक जुड़े रहने के बाद यह पहला मौका है जब ऋषभ किसी अन्य फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे. इस ऐतिहासिक पल में एंट्री करने से पहले बीते साल का सफर ऋषभ पंत का सफर मुश्किलों भरा था.

दुर्घटना जिसने बदल दिया करियर का रास्ता

2022 के दिसंबर में ऋषभ पंत एक भीषण कार दुर्घटना का शिकार हुए. इस हादसे में उनकी कार जलकर खाक हो गई, और उन्हें कई गंभीर चोटें आईं. उनके घुटने, एड़ी और पीठ पर सर्जरी की जरूरत पड़ी. डॉक्टरों ने कहा था कि उन्हें मैदान पर वापस आने में काफी समय लग सकता है. लेकिन ऋषभ ने 14 महीनों में न केवल मैदान पर वापसी की बल्कि अपने खेल से साबित किया कि उनका साहस किसी मिसाल से कम नहीं.

आईपीएल और नेट वर्थ

Magicbrick के रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में ऋषभ की नेट वर्थ लगभग 100 करोड़ रुपये आंकी गई है. आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट्स उनके कमाई के मुख्य स्रोत हैं. उनके पास दिल्ली, रुड़की, देहरादून और हरिद्वार में प्रॉपर्टीज हैं. उनकी दिल्ली की प्रॉपर्टी की कीमत 2 करोड़ रुपये है जबकि रुड़की का घर 1 करोड़ का है.
गाड़ियों के शौकीन ऋषभ के पास Audi A8, Ford Mustang और Mercedes Benz GLE जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है.

मां हैं ऋषभ पंत की सफलता के पीछे

ऋषभ का सफर उत्तराखंड के रुड़की से शुरू हुआ. उनके पिता राजेंद्र पंत ने उन्हें क्रिकेट के शुरुआती गुर सिखाए. घर की छत को क्रिकेट ग्राउंड बनाकर, वह कॉर्क बॉल से तेज गेंदबाजी करते और ऋषभ के सीने पर तकिया बांध देते, ताकि वह चोटिल न हों और तेज गेंदों का डर भी खत्म हो.

जब उनकी प्रतिभा को पहचान मिली तो परिवार ने उन्हें दिल्ली भेजने का फैसला किया. उनकी मां सरोज पंत हर वीकेंड 3 बजे सुबह बस पकड़कर उन्हें दिल्ली ले जातीं. वहां, ऋषभ ने सोननेट क्लब में कोच तारक सिन्हा से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं. शुरुआती दिनों में मां-बेटे गुरुद्वारे में रुकते थे. बाद में, ऋषभ ने दिल्ली में किराए पर घर लिया और वहीं रहकर ट्रेनिंग की.

क्रिकेट में डेब्यू और करियर की शुरुआत

ऋषभ ने 2015 में फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया और 2017 में भारतीय टी20 टीम में अपनी जगह बनाई. टेस्ट और वनडे में उनका डेब्यू 2018 में हुआ. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बेखौफ खेल से उन्होंने जल्दी ही भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. ऋषभ पंत की गाबा में खेली गई 89 रनों की पारी ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई