महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, जानें कौन उठा सकता है लाभ

दिल्ली विधानसभा में बजट पेश किया जा रहा है. इसी दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने बजट भाषण में दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना का ऐलान किया. उन्होंने सदन को बताया कि महिला समृद्धि योजना के लिए बजट में 5100 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.

महिला समृद्धि योज

Women’s prosperity scheme: दिल्ली में बीजेपी की सरकार है. इस बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक्शन मोड में हैं और वे अपने मेनिफेस्टो में किए गए वादों पर ताबड़तोड़ फैसले ले रही हैं. दरअसल, दिल्ली विधानसभा में बजट पेश किया जा रहा है. इसी दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने बजट भाषण में दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना का ऐलान किया. उन्होंने सदन को बताया कि महिला समृद्धि योजना के लिए बजट में 5100 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया था.

ये महिलाएं हैं एलिजिबल

दिल्ली में रहने वाली 18 से 60 साल की महिलाएं, जिनके परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है और जो टैक्स नहीं देतीं, वे महिला समृद्धि योजना के लिए एलिजिबल हैं. यह योजना उन महिलाओं के लिए है जो सरकारी नौकरी में नहीं हैं और जो किसी दूसरी सरकारी योजना से पैसे नहीं ले रही हैं. आवेदन के लिए दिल्ली सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल बना रही है. इसके जरिए रजिस्ट्रेशन होगा. आईटी विभाग इस योजना के लिए एक अलग सॉफ्टवेयर तैयार करेगा. यह फॉर्म की जानकारी जांचेगा और एलिजिबिलिटी तय करेगा.

यह भी पढ़ें: NSE IPO: कब आएगा NSE का आईपीओ, आ गया बड़ा अपडेट, सेबी चेयरमैन ने कही ये बात

ये डॉक्यूमेंट जरूरी हैं

इस योजना के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे, जिनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, पता प्रमाण और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर शामिल होंगे. फॉर्म में आधार से जुड़ी जानकारी जैसे नाम, पता, बैंक खाता और परिवार के सदस्यों के विवरण देने होंगे. पोर्टल यह जांचेगा कि महिला टैक्स देती है या नहीं और क्या वह किसी दूसरी सरकारी योजना से लाभ प्राप्त कर रही है या नहीं. अगर कोई गलती या डुप्लीकेट पाया गया, तो फॉर्म रद्द हो जाएगा.

गरीब महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का यह ऐलान दिल्लीवासियों के चेहरे पर मुस्कान लाएगा. इस योजना से दिल्ली की गरीब महिलाओं को आर्थिक मदद मिलेगी. रजिस्ट्रेशन शुरू होने पर पोर्टल के जरिए आसानी से आवेदन किया जा सकेगा. इसलिए सभी जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें, ताकि फॉर्म भरते समय कोई परेशानी न हो.