महाकुंभ में 30 करोड़ कमाने वाले नाविक ने कैसे खरीदी 70 नौकाएं, कहानी सुन हो जाएंगे हैरान

सीएम योगी ने विधानसभा में पिंटू के परिवार की सफलता की कहानी साझा की थी. उन्होंने कहा कि इस परिवार ने महाकुंभ के दौरान 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये की शुद्ध बचत की है. लेकिन नाविक पिंटू को इस सफलता को पाने के लिए घर के गहने तक बेचने पड़े.

अपने परिवार के साथ नाविक पिंटू महरा. Image Credit: @tv9

MahaKumbh 2025: महाकुंभ के दौरान 45 दिनों तक नाव चलाकर 30 करोड़ रुपये की बचत करने वाला नाविक परिवार सामने आ गया है. इस परिवार के मुखिया नाविक पिंटू महरा का कहना है कि महाकुंभ से उनकी पूरी फैमिली की जिन्दगी बदल गई है. हालांकि, इस सफलता के पीछे उनके पूरे परिवार की कड़ी मेहनत भी शामिल है. नाविक पिंटू महरा की माने तो उन्होंने महाकुंभ से पहले घर के गहने बेचकर 70 नावें खरीदी थीं, ताकि मेला के दौरान कमाई की जा सके. हालांकि, उनके लिए यह कदम उठाना जोखिम भरा था. लेकिन किस्मत ने साथ दिया और आज वे करोड़पति नाविक बन गए.

ऐसे नाविक पिंटू महरा संगम के किनारे स्थित अरैल गांव के रहने वाले हैं. इनका कहना है कि महाकुंभ से पहले नए नाव खरीदने के लिए घर तक गिरवी रखने की नौबत आ गई थी. लेकिन महाकुंभ खत्म हुआ तो उनके नाम की गुंज उत्तर प्रदेश विधानसभा में सुनाई दी. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनकी सफलता की कहानी सुनाई. इसके बाद पूरे देश में इनकी चर्चा होने लगी.

गहने बेचकर खरीदी 70 नावें

40 वर्षीय पिंटू महरा का कहना है कि उसने महाकुंभ के पहले अपने पूरे परिवार के लिए 70 नावें खरीदी. इसके लिए घर की सभी महिलाओं के गहने बेचने पड़े. यहां तक कि घर और जमीन गिरवी रखने की स्थिति आ गई. लेकिन महाकुंभ के दौरान नावों की कमाई से उनकी किस्मत चमक गई. पिंटू का कहना है कि नाव चलाना उनका खानदानी कारोबार है. साल 2013 में आयोजित अर्धकुंभ में जुटी भीड़ को देखकर उन्हें अंदाजा हो गया था कि इस महाकुंभ में बहुत भीड़ आने वाली है. इसलिए उन्होंने अपने परिवार का सब कुछ दांव पर लगाकर 70 नावें खरीद डाली. अब उनके पास 130 नाव हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- क्या है वनतारा, जहां हैं PM मोदी ने बिताए 7 घंटे, अंबानी से है नाता

कामयाबी से सभी लोग खुश

पिंटू ने कहा कि उनके परिवार में 100 से अधिक लोग हैं. शुरुआत में जब 70 नाव खरीदने का फैसला किया तो, सबने मेरा विरोध किया. लेकिन उन्होंने किसी की न सुनी. उन्होंने कहा कि अब कामयाबी से सभी लोग खुश हैं. उनकी मां शकुंतला देवी कामयाबी को याद कर रो पड़ती हैं. उनका कहना है कि घर में बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे तक नहीं बचे थे. अब वे अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाएंगे.

सीएम योगी ने साझा की कहानी

दरअसल, सीएम योगी ने विधानसभा में पिंटू के परिवार की सफलता की कहानी साझा की थी. उन्होंने कहा कि इस नाविक परिवार के पास 130 नौकाएं थीं. इस परिवार ने महाकुंभ के दौरान 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये की शुद्ध बचत की है. यानी एक नाव से 45 दिनों में 23 लाख रुपये की शुद्ध बचत हुई. सीएम के मुताबिक, इस परिवार का एक नाव से रोज की बचत 50 से 52 हजार रुपये की थी.

ये भी पढ़ें- Bihar Budget 2025: बिहार में बनाए जाएंगे 2 नए एयरपोर्ट, इस जिले को मिलेगा कैंसर अस्पताल