IPL 2025: मात्र 2 रन से इस खास क्लब में एंट्री से चूके संजू सैमसन, वरना कर लेते कोहली और रोहित की बराबरी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराकर IPL 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मैच में संजू सैमसन मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे वह 4500 रन क्लब में शामिल होने से 2 रन दूर रह गए. इस क्लब में अब तक 13 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज हैं. विराट कोहली ने 8063 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाए हैं.

मैच में संजू सैमसन मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गए. Image Credit:

IPL 2025 Sanju Samson: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 26 मार्च को गुवाहाटी में हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराकर IPL 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और संजू सैमसन मात्र 13 रन बनाकर बोल्ड हो गए. अगर वे इस मैच में 15 रन बना लेते, तो IPL में 4500 रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल हो जाते. इस क्लब में अब तक केवल 13 खिलाड़ी हैं, जिनमें 9 भारतीय और 4 विदेशी बल्लेबाज शामिल हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज शामिल हैं.

IPL में संजू सैमसन का प्रदर्शन

संजू सैमसन दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं. उन्होंने 2013 में IPL में डेब्यू किया था. अपने IPL करियर में अब तक उन्होंने 170 मैच खेले हैं और 30.81 की औसत से 4,498 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 119 रन है. उनके बल्ले से अब तक 361 चौके और 210 छक्के निकल चुके हैं. IPL 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: 3 ओवर में बदला गेम, पंजाब की जीत के हीरो बने विजयकुमार वैशाक

विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली (RCB) ने 253 मैचों में 8063 रन बनाकर IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है. शिखर धवन (DC/PBKS) 6769 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि रोहित शर्मा (MI) 6628 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं. डेविड वॉर्नर (DC/SRH) 6565 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं. इसके अलावा, सुरेश रैना (CSK), एमएस धोनी (CSK), एबी डिविलियर्स (RCB) और क्रिस गेल (RCB) भी टॉप स्कोरर्स की लिस्ट में शामिल हैं.