SBI Reward Scam: अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम पर हो रही ठगी, बचने के ये हैं 4 तरीके

SBI Reward Points Scam: भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि उसके नाम पर हो रही ठगी से कैसे बचा जा सकता है, इस स्कैम को कैसे पहचाना जाए...यहां जानिए सब कुछ

SBI Reward Scam: अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम पर हो रही ठगी, बचने के ये हैं 4 तरीके Image Credit: Canva

भारत में स्कैम के नए-नए तरीके निकाल कर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब धोखाधड़ी करने वालों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नाम पर ठगी करना शुरू कर दिया है. इसका नाम है ‘SBI नेटबैंकिंग रिवॉर्ड ऐप’ स्कैम (Scam). आप भी इस स्कैम को लेकर सारी डिटेल पढ़ लें ताकि आप इसका शिकार होने से बच जाएं.

हाल ही में प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों को एक नए स्कैम के बारे में जागरुक किया है. इस स्कैम में ठगी करने वाले नकली “SBI Reward” ऐप के जरिए ग्राहकों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. ये ठग WhatsApp या SMS के जरिए मैसेज भेजते हैं और दावा करते हैं कि आपके SBI NetBanking Reward Points जल्द खत्म हो रहे हैं जिसमें आपको ₹18,000 रुपये मिलेंगे. जल्द खत्म होने का मैसेज देख कर ग्राहक हड़बड़ी में दिए गए लिंक पर क्लिक कर देते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं.

कैसे होता है स्कैम?

इस स्कैम में ठग आपको मैसेज भेजेगा जिसमें लिखा होगा कि आपके पास कुछ रिवॉर्ड पॉइंट्स हैं जो जल्द ही खत्म (एक्सपायर) हो जाएंगे. मैसेज में यह भी कहा जाता है कि यदि आप तुरंत दिए गए लिंक पर क्लिक करके एक ऐप डाउनलोड करते हैं, तो ये पॉइंट्स आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. लेकिन असल में यह एक धोखा है.

जब आप इस फर्जी ऐप को डाउनलोड करते हैं, तो आपकी सारी निजी जानकारी जैसे कि पासवर्ड, बैंक डिटेल्स, आदि उनके हाथ लग जाती है. यही नहीं साइबर एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यह ऐप आपके फोन में वायरस या मैलवेयर भी डाल सकता है, जिससे आपके फोन का कंट्रोल किसी और के हाथ में जा सकता है.

इस स्कैम को कैसे पहचाने और इससे कैसे बचें?

PIB और SBI ने बताया है कि अगर कुछ सावधानियां बरती जाए तो इस तरह के स्कैम से बचा जा सकता है:

  • अनजान लिंक पर भरोसा न करें: किसी भी अननोन (अज्ञात) नंबर से आए मैसेज, खासकर जो रिवॉर्ड्स या ऑफर के बारे में हों, उन पर क्लिक न करें. ये लिंक फर्जी हो सकती है और इनमें खतरनाक वायरस हो सकते हैं.
  • सिर्फ आधिकारिक सोर्स से ऐप डाउनलोड करें: SBI से संबंधित कोई भी ऐप डाउनलोड करना हो, तो हमेशा Google Play Store या Apple App Store से ही करें. ऐप को वेरिफायर कर लें और देखें कि क्या वो SBI ने ही जारी किया है या नहीं.
  • SBI के आधिकारिक चैनल्स का इस्तेमाल करें: अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए सिर्फ SBI की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.rewardz.sbi/) या कस्टमर केयर नंबर (1800-209-8500) का ही इस्तेमाल करें.
  • संदिग्ध मैसेज को रिपोर्ट करें: यदि आपको कोई लग रहा है कि कोई मैसेज फर्जी हो सकता है तो उसे SBI के पास या सरकारी साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट करें. इससे स्कैमर्स को ट्रैक करने में मदद मिलेगी.

इन सावधानियों पर अमल करके आप इस तरह के फ्रॉड से खुद को बचा सकते हैं. याद रखें, SBI कभी भी SMS या WhatsApp के जरिए रिवॉर्ड लिंक नहीं भेजता है.