बम हमले की धमकी के चलते अधर में अटकीं सैकड़ों हवाई यात्रियों की सांसें, 7 फ्लाइटें हुईं प्रभावित
भारतीय विमानन कंपनियों के लिए मंगलवार का दिन बेहद तनावभरा रहा. बम हमले की धमकी के चलते अलग-अलग कंपनियों की 7 फ्लाइट प्रभावित हुईं. धमकी के चलते इन फ्लाइट को यहां-वहां डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग की गई. हालांकि, जांच के बाद धमकियां झूठी साबित हुईं.
मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिये देश के कई प्रमुख एयरलाइन कैरियर के विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं. इन धमकियों के चलते इन विमानों को अपने रास्ते बदलने पड़े और इमरजेंसी लैंडिंग के लिए यहां-वहां उतरना पड़ा. इसकी वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, राहत की बात यह रही कि आखिर में सभी धमकियां झूठी साबित हुईं. इससे पहले सोमवार को भी मुंबई से रवाना हुईं तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर बम की झूठी धमकियां दी गई थीं.
मंगलवार को रात 11 बजे तक 7 फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस संबंध में एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सभी फ्लाइट और यात्रियों की जांच की गई. यात्रियों की मदद के लिए एयरपोर्ट पर एजेंसियां सक्रिय हैं. एक जिम्मेदार एयरलाइन ऑपरेटर के तौर पर धमकियों को गंभीरता से लिया जाता है.
धमकी देने वालों से नुकसान की भरपाई
इसके साथ ही एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि धमकियां देने वालो अपराधियों की पहचान करने के लिए कंपनी सुरक्षा अधिकारियों के संपर्क में है. यात्रियों के लिए बेवजह की परेशानी खड़ी करने वाले ऐसे तत्वों को कानून के सामने लाना जरूरी है. इसके साथ ही एयरलाइन अपने नुकसान की भरपाई के लिए धमकी देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है.
ये उड़ानें हुईं प्रभावित
मंगलवार को इन धमकियों की वजह से प्रभावित होने वाली उड़ानों में एयर इंडिया की दिल्ली-शिकागो फ्लाइट, इंडिगो की दम्मम-लखनऊ फ्लाइट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर-अयोध्या-बेंगलुरु फ्लाइट और मदुरै-सिंगापुर फ्लाइट, अकासा एयर की बागडोगरा-बेंगलुरु फ्लाइट, स्पाइसजेट की दरभंगा-मुंबई फ्लाइट और एलायंस एयर की अमृतसर-देहरादून फ्लाइट शामिल हैं. धमकी के चलते एयर इंडिया की दिल्ली-शिकागो उड़ान को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.
धमकी देने वाला अकाउंड हुआ बंद
सभी एयरलाइन को धमकी एक ही एक्स आकाउंट से भेजी गईं. @schizobomber777 हैंडल नाम के इस अकाउंट को फिलहाल एक्स ने सस्पेंड कर दिया है. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां इस अकाउंट के जरिये धमकी देने वाले शख्स की तलाश में जुट गई हैं.
देखें एयर इंडिया ने क्या कहा