दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित इन राज्यों में भीषण लू चलने की संभावना, कई प्रदेशों में हो सकती है भारी बारिश

IMD ने 14-18 अप्रैल के बीच भारत के विभिन्न हिस्सों में लू और भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है. पश्चिम राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में लू की स्थिति रहेगी. खासकर पश्चिमी राजस्थान में 16-18 अप्रैल तक गंभीर लू चलने की संभावना है. लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.

इन राज्यों में चलेगी भीषण लू. Image Credit: Money9live

Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई इलाकों के लिए लू, गर्म रातों और उमस भरे मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है. IMD की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम राजस्थान में 14 और 15 अप्रैल को कुछ जगहों पर लू चलने की संभावना है. इसके बाद 16 से 18 अप्रैल तक कुछ हिस्सों में भीषण लू (सीवियर हीट वेव) की चेतावनी दी गई है. वहीं, गुजरात में भी 15 से 17 अप्रैल के बीच कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना जताई गई है.

IMD ने जानकारी दी है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी 16 से 18 अप्रैल के बीच लू चलने की संभावना है. इसके अलावा, 18 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में प्रचंड लू (सीवियर हीट वेव) की स्थिति बन सकती है. पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में 16 से 18 अप्रैल के बीच तेज लू से लेकर गंभीर लू चलने की संभावना है. लोगों को सलाह दी गई है कि गर्मी से जुड़ी बीमारियों से बचने के लिए जरूरी सावधानियां जरूर अपनाएं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी 55 लाख गाड़ियां, पेट्रोल पंप पर तेल मिलना भी मुश्किल; सरकार लाई नई पॉलिसी

IMD ने कहा है कि उत्तर-पूर्व असम और उत्तर बांग्लादेश के ऊपर ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके साथ ही निचले स्तर पर एक ट्रफ (द्रोणिका) भी है, जो मध्य असम से लेकर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. इन मौसमीय सिस्टम्स का असर आने वाले दिनों में कई राज्यों के मौसम पर पड़ सकता है.

7 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना

उत्तर-पूर्व और समीपवर्ती पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ, आंधी-तूफान, बिजली और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. केंद्रीय भारत और महाराष्ट्र में 12-14 अप्रैल के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान, बिजली और 40-50 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ रहा क्रेज, EV हब के रूप में उभर रहा पटना

भारी बारिश का अलर्ट

  • अरुणाचल प्रदेश में 13 और 14 अप्रैल को बारिश हो सकती है.
  • असम और मेघालय में 12-14 अप्रैल को बारिश हो सकती है.
  • उड़ीसा में 14 और 15 अप्रैल को बारिश हो सकती है.
  • उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 12 अप्रैल को ओलावृष्टि की संभावना है.
  • झारखंड में 15 अप्रैल को ओलावृष्टि की संभावना है.