दिल्ली, महाराष्ट्र नहीं, इस राज्य के लोग करते हैं सबसे ज्यादा कमाई, जानें कैसा है टॉप 10 का प्रदर्शन

सिक्किम ने वित्त वर्ष 2023-24 में भारत में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय दर्ज की, जो लगभग ₹588 हजार रही. दिल्ली तीसरे स्थान पर रही, जबकि बिहार की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम ₹60 हजार थी. भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय ₹184 हजार थी. दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय ₹4,61,910 थी, जो राष्ट्रीय औसत से दोगुनी थी.

सिक्किम ने वित्त वर्ष 2023-24 में भारत में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय दर्ज की. Image Credit:

वित्त वर्ष 2023-24 के राज्यवार प्रति व्यक्ति आय के आंकड़ों के अनुसार सिक्किम देश में सबसे हाई प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य है. वहीं, गोवा ने दूसरा स्थान हासिल किया है और दिल्ली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. सिक्किम का प्रति व्यक्ति आय लगभग 588 हजार भारतीय रुपये था, जो भारत के सभी राज्यों में सबसे अधिक था. जबकि, बिहार की प्रति व्यक्ति आय 60 हजार रुपये से भी कम रही, जो सबसे कम थी. भारत का औसत प्रति व्यक्ति आय उस वर्ष लगभग 184 हजार रुपये था.

दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय

2023-24 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय ₹4,61,910 रही, जो देश में गोवा और सिक्किम के बाद तीसरे स्थान पर थी. इस आंकड़े के अनुसार, दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय स्तर की प्रति व्यक्ति आय ₹1,84,205 से दोगुनी थी. दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय में पिछले वर्ष 7.4% की वृद्धि हुई है.

टॉप 10 राज्यों का प्रदर्शन

इस सूची में चौथे स्थान पर मौजूद चंडीगढ़ का आंकड़ा अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन 2022-23 में ₹399,654 था. तेलंगाना ₹356,564 के साथ पांचवे स्थान पर है, जिसमें 14.1% की वृद्धि हुई है. कर्नाटका ₹332,926 के साथ छठे स्थान पर है, और हरियाणा ₹325,759 के साथ सातवें स्थान पर है. तमिलनाडु ₹315,220 के साथ आठवे स्थान पर है, और गुजरात का आंकड़ा भी उपलब्ध नहीं है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ₹258,151 के साथ दसवें स्थान पर हैं.

कैसा है उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन

इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश 32वां स्थान पर है. हालांकि राज्य की प्रति व्यक्ति आय में लगातार वृद्धि देखी गई है. वर्ष 2021-22 में ₹73,841, वर्ष 2022-23 में ₹83,636, और वर्ष 2023-24 में ₹93,514 रही. इस दौरान इसमें 11.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है.

ये भी पढ़े-ट्रेन के जनरल डिब्बों की बदलने वाली है सूरत, पटरी पर जल्द दौड़ेगी अमृत भारत 2.0, देखें तस्वीरें

अंतिम स्थान पर बिहार

इस लिस्ट में बिहार अंतिम स्थान पर है, हालांकि इसके भी प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है. वर्ष 2021-22 में यह ₹47,296, वर्ष 2022-23 में ₹53,478, और वर्ष 2023-24 में ₹60,337 थी. बिहार की वृद्धि दर 12.8% है, जो उत्तर प्रदेश से थोड़ी अधिक है. हालांकि, बिहार की प्रति व्यक्ति आय उत्तर प्रदेश के मुकाबले कम है.

क्या होती है प्रति व्यक्ति आय

प्रति व्यक्ति आय एक ऐसा माप है जो किसी दिए गए क्षेत्र में एक निश्चित अवधि में प्रति व्यक्ति कमाई का औसत दिखाती है. इसे क्षेत्र की कुल आय को उसकी कुल जनसंख्या से विभाजित करके निकाला जाता है. अगर हम निराकार (absolute) संख्याओं की बात करें, तो भारत की प्रति व्यक्ति आय वित्तीय वर्ष 2015 से 2023 तक दोगुनी हो गई है.