भारत में 5 गुना निवेश बढ़ाएगा सिंगापुर, अब तक कर चुका है 12 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट

सिंगापुर अबतक भारत में 12 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है. इसके अलावा आगामी सालों में सिंगापुर, निवेश को 5 गुना बढ़ाने के लिए भी तैयार है.

सिंगापुर ने किया भारत में 12 लाख करोड़ रुपये का निवेश Image Credit: PTI

प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में सिंगापुर का दौरा कर के भारत लौटे हैं. इसी बीच वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत में सिंगापुर के निवेश को लेकर बड़ी बात कही है. गोयल ने कहा कि सिंगापुर ने अबतक भारत में 12 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है. इसके अलावा आगामी कुछ सालों में सिंगापुर, निवेश को 5 गुना बढ़ाने के लिए भी तैयार है. गोयल ने आगे कहा कि भारत और चार देशों के यूरोपीयन ब्लॉक ईएफटीए में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर दिया है. उसी एग्रीमेंट के अंतर्गत अगले 15 सालों में नई दिल्ली को तकरीबन 8.3 ट्रीलियन रुपये का इनवेस्टमेंट कमीटमेंट भी मिल चुका है.

राज्य के उद्योग मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि यह निवेश राज्यों में आएंगे जिसका फायदा उन्हें उठाना होगा. गोयल ने कहा, “आज पूरी दुनिया भारत में निवेश करना चाहती है. सभी लोग भारत में आना चाहते हैं इसी कड़ी में सिंगापुर ने पहले से ही भारत में लगभग 12 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है. आगामी सालों में वो संभवत: उस राशि का पांच गुना निवेश करने के लिए तैयार हैं.”

गोयल ने आगे कहा कि राज्यों को अपनी मानसिकता बदलनी पड़ेगी, अनुपालन बोझ कम करना चाहिए. साथ ही निवेशों को आकर्षित करने के लिए अच्छा मंच प्रदान करना चाहिए. गोयल ने कहा, “सभी निवेश भारत की ओर देख रहे हैं. केंद्र सभी राज्यों की सहायता के लिए मौजूद है. हम राज्यों के बीच भेदभाव नहीं करते हैं.” गोयल ने आगे कहा कि वह 12 औद्योगिक टाउनशिप स्थापित कर रहे हैं.

सिंगापुर सरकार ने 5 सितंबर को कहा कि उसने और भारत ने सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के क्षेत्र में साझेदारी और सहयोग करने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है. सिंगापुर यात्रा के दौरान प्रधामंत्री मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की उपस्थिति में एमओयू का आदान प्रदान किया गया है.