Skymet की भविष्यवाणी, इस बार पूरे देश में सामान्य रहेगा मॉनसून; औसतन 868.6 मिमी बारिश की उम्मीद
इस साल भारत में सामान्य मॉनसून की संभावना है. Skymet ने जून से सितंबर के बीच औसतन 868.6 मिमी बारिश का अनुमान जताया है. ENSO-न्यूट्रल और पॉजिटिव IOD के चलते मॉनसून पर नकारात्मक असर नहीं होगा. पश्चिम, दक्षिण और कोर इलाकों में अच्छी बारिश होगी.

मौसम की निजी एजेंसी Skymet Weather ने अनुमान लगाया है कि इस साल भारत में मॉनसून सामान्य रहेगा. अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में स्काईमेट ने कहा है कि जून से सितंबर के बीच चार महीने की मॉनसून अवधि में औसतन 868.6 मिमी बारिश होने की उम्मीद है, जो सामान्य मानी जाती है. Skymet ने कहा है कि इस साल सामान्य मॉनसून के 40 फीसदी और सामान्य से ज्यादा बारिश के 30 फीसदी उम्मीद है.
एजेंसी ने अपने पहले के अनुमान को बरकरार रखते हुए कहा है कि पश्चिम और दक्षिण भारत में अच्छी बारिश होगी और महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश जैसे कोर मॉनसून इलाकों में भी पर्याप्त वर्षा की उम्मीद है. हालांकि, पश्चिमी घाट खासकर केरल, तटीय कर्नाटक और गोवा में बारिश ज्यादा हो सकती है. दूसरी ओर, उत्तर-पूर्व भारत और उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में इस बार सामान्य से कम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-हरियाणा सहित इन राज्यों के लोग रहें अलर्ट, भीषण लू चलने की संभावना; बिहार में होगी बारिश
ला नीना हुआ कमजोर
Skymet Weather के मैनेजिंग डायरेक्टर जतिन सिंह ने कहा कि इस बार ला नीना कमजोर और बहुत कम समय के लिए रहा. इसके संकेत अब धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं. वहीं, अल नीनो जो मॉनसून को बिगाड़ता है, इस बार आने की संभावना नहीं है. इस बार ENSO-न्यूट्रल (संतुलित स्थिति) प्रमुख रहेगा, जिससे मॉनसून पर कोई बड़ा बुरा असर नहीं होगा.
IOD से मॉनसून को होगा फायदा
उन्होंने कहा कि ला नीना के बचे हुए असर और ENSO-न्यूट्रल स्थिति मिलकर मॉनसून को नुकसान से बचाएंगे. इसके साथ ही, पॉजिटिव इंडियन ओशन डाइपोल (IOD) की शुरुआती संभावना मॉनसून के लिए फायदेमंद रहेगी. इतिहास भी बताता है कि जब ENSO-न्यूट्रल और पॉजिटिव IOD साथ होते हैं, तो मॉनसून अच्छा रहता है. जतिन सिंह ने यह भी कहा कि मॉनसून का दूसरा हिस्सा पहले हिस्से से बेहतर रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 2 दिन के लिए बढ़ा गया येलो अलर्ट, इन राज्यों में चलेगी लू; गर्मी से बचने के लिए करें ये उपाय
Latest Stories

रोमांचक मैच का सुपर ओवर में हुआ फैसला, दिल्ली ने राजस्थान को हराया

UP के 96 लाख MSME को मिलेगा पूंजी जुटाने का नया मौका, सरकार और NSE में समझौता

नोएडा में लगता था 60 हजार किराया, इंजीनियर ने NCR छोड़ गोवा में 19000 रुपये में ले लिया फ्लैट
