दिवाली-छठ के त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे चलाएगी 6,556 स्पेशल ट्रेनें, कहां देखें पूरी लिस्ट?

एजेंटों से टिकट की चिक-चिक से पहले आप खुद स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट चेक करें. आपको जिस ट्रेन से जाना है वो आपके स्टॉप पर रुकती है या नहीं, उस ट्रेन का समय क्या है? यहां सबकुछ जानें.

दिवाली-छठ के त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे चलाएगी 6,556 स्पेशल ट्रेनें, कहां देखें पूरी लिस्ट? Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

त्योहारों के साथ छुट्टी का सीजन भी आ गया है. ऐसे में घर दूर रहने वाले घर पहुंचना चाहेंगे, कुछ छुट्टी मनाने निकलेंगे और मामा के घर जाने वालों की भी भीड़ होगी. मांग इतनी बढ़ जाती है कि ट्रेनों की कमी हो जाती है. टिकट के लिए एजेंट्स की मांग भी बढ़ जाती है. लेकिन सरकार स्पेशल ट्रेन चला कर कुछ राहत दे सकती है. कुछ इसलिए कह रहे हैं क्योंकि स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद भी जब भीड़भाड़ वाले बोगी के वीडियो वायरल होते हैं तो सरकार के दावे फेल नजर आते हैं.

बहराल, भारतीय रेलवे 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 6,556 स्पेशल ट्रेन दौड़ा रही है ताकि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा पर यात्रा करने वाली भीड़ को ट्रेन में कंफर्म टिकट मिल सकें.

सोमवार को ही भारतीय रेलवे ने घोषणा कर दी थी कि 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 6,556 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इससे अतिरिक्त 12,500 बोगी जुड़ जाएगी. इस बार स्पेशल ट्रेन का आंकडा बढ़ाया गया है क्योंकि पिछली बार सरकार ने 4,429 स्पेशल ट्रेन चलाई थी जिसके बाद क्या हुआ सबको पता है.

दषिण पश्चिम रेलवे 24 स्पेशल ट्रेन चलाएगी जो 52 ट्रिप मारेगी. इसके अलावा कर्नाटक में दिवाली के लिए 6 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

कहां चेक करें ट्रनों की लिस्ट

NTES ऐप पर जाकर आप हर ट्रेन की डीटेल जान सकते हैं.

दिवाली और छठ के लिए मध्य रेलवे 278 स्पेशल ट्रेन चलाएगी. रेलवे मंत्रालय ने एक्स पर लिखा कि, “अपने परिवार के साथ इस त्योहारी सीजन का जश्न मनाएं! हम आपकी यात्रा को सहज और आनंददायक बनाने के लिए नियमित ट्रेनों के अलावा दिवाली और छठ त्योहारों के लिए 278 विशेष ट्रेनों की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं. एनटीईएस ऐप पर या इन ट्रेनों के समय और स्टॉप चेक करें.”

रेलवे मंत्रालय के इस कदम का उद्देश्य त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करना है.