अकासा एयर के यात्री को मिला ‘एक्‍सपायर्ड’ फूड पैकेज, सोशल मीडिया पर बचा बवाल; कंपनी बोली- चल रही है जांच

अकासा एयरलाइंस के प्लेन में एक पैसेंजर ने एक्सपायर हो चुकी फूज पैकेट मिलने का दावा किया. रविवार को गोरखपुर से बेंगलुरु जा रहे विमान संख्या क्यूपी 1883 में सवार एक यात्री ने एक्सपायर्ड फूड पैकेट दिए जाने की शिकायत की. कंपनी ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं.

अकासा एयरलाइंस की प्लेन में मिला यात्री को खराब फूड पैकेट Image Credit: https://x.com/AkasaAir/status/1833055832377815461/photo/2

अकासा एयरलाइंस के प्लेन में एक पैसेंजर ने एक्सपायर हो चुकी फूज पैकेट मिलने का दावा किया. रविवार को गोरखपुर से बेंगलुरु जा रहे विमान संख्या क्यूपी 1883 में सवार एक यात्री ने एक्सपायर्ड फूड पैकेट दिए जाने की शिकायत की, जिसको लेकर के कंपनी का जवाब आया है. विमानन कंपनी ने कहा कि हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और इसकी डिटेल जांच कर रहे हैं.

यात्रा के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैसेंजर ने पोस्ट कर इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद एयरलाइंस ने घटना पर खेद जताते हुए कहा कि कुछ यात्रियों को गलती से ऐसा फूड पैकेट दिया गया जिसकी क्वालिटी हमारे स्टैंडर्ड के हिसाब से नहीं थी. हम मामले की जांच कर रहे हैं.

हम यात्री के आरोपों को स्वीकार करते हैं- एयरलाइन

पीड़ित यात्री के सोशल माडिया पर एयरलाइंस की ओर से दिए फूड के बारे में शिकायती पोस्ट करने के बाद, विमानन कंपनी ने जवाब दिया है. एयरलाइन ने कहा कि रविवार को गोरखपुर से बेंगलुरु जा रहे विमान संख्या क्यूपी 1883 में सवार यात्री की ओर से लगाए गए आरोपों से अवगत हैं. हम मामले को गंभीरता से लेते हुए डिटेल जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि कुछ यात्रियों को अनजाने में ऐसा फूड पैकेट परोसा गया जो हमारे क्वालिटी स्टैंडर्ड के हिसाब से नहीं था. एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताते हुए कहा कि हम संबंधित यात्री के संपर्क में हैं और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत जांच कर रहे हैं.

अकासा एयरलाइंस में निवेशक थे राकेश झुनझुनवाला

शेयर मार्केट की दुनिया के किंग कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का देहांत हो गया है. अकासा एयर एक आगामी अल्ट्रा-लो-कॉस्ट भारतीय एयरलाइन है, जिसकी स्थापना अरबपति और स्टॉक ट्रेडर राकेश झुनझुनवाला और जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दुबे ने की थी. फिलहाल अभी इसके सीईओ विनय दुबे ही हैं.