स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का डेटा हुआ लीक, टेलीग्राम चैटबॉट पर है मौजूद

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस लिमिटेड की मेडिकल रिपोर्ट टेलीग्राम पर चैटबॉट के माध्यम से आसानी से उपलब्ध है. रिपोर्ट के अनुसार, लाखों लोगों की निजी जानकारी को बेचने के लिए लीक किया गया था. हालांकि इंश्योरेंस कंपनी ने इन बातों से इनकार किया है.

आरबीआई का Mule अकाउंट पर एक्शन की तैयारी, Image Credit: Thana Prasongsin/Moment/Getty Images

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर हैक का मुद्दा इन दिनों गरमाया हुआ है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस लिमिटेड की मेडिकल रिपोर्ट टेलीग्राम पर चैटबॉट के माध्यम से आसानी से उपलब्ध है. रिपोर्ट के अनुसार, लाखों लोगों की निजी जानकारी को बेचने के लिए लीक किया गया था. हालांकि इंश्योरेंस कंपनी ने इन बातों से इनकार किया है. स्टार हेल्थ और एलाइड इंश्योरेंस ने बताया कि कंपनी ने स्थानीय अधिकारियों को कथित अनधिकृत डेटा एक्सेस की सूचना दी है. साथ ही कहा कि कोई ग्राहक डेटा एकदम सुरक्षित है.

दरअसल, रॉयटर्स के हवाले से यह पता लगा है कि स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस लिमिटेड की मेडिकल के ग्राहक का डेटा टेलीग्राम पर चैटबॉट के माध्यम से सार्वजनिक रूप से मौजूद है. रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी ने चैटबॉट का उपयोग करके नाम, फोन नंबर, एड्रेस, टैक्स डिटेल्स, आईडी कार्ड की कॉपी सहित कई अन्य डॉक्यूमेंट डाउनलोड किए है. रॉयटर्स ने यह भी दावा किया है कि इसने टेलीग्राम को सबसे बड़े मैसेंजर ऐप में से एक बना दिया है. फिलहाल टेलिग्राम के 900 मिलियन सक्रिय मासिक यूजर्स हैं.

एजेंसी ने बताया कि पार्कर ने एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर खरीदार के रूप में खुद को पेश किया, जहां xenZen नाम के एक यूजर ने कहा कि उन्होंने चैटबॉट बनाए हैं और उनके पास 31 मिलियन से अधिक स्टार हेल्थ ग्राहकों से संबंधित 7.24 टेराबाइट डेटा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चैटबॉट के माध्यम से डेटा टुकड़े-टुकड़े में मौजूद है, जिसे आसानी से देखा जा सकता है. हालांकि यह डेटा पूरी तरीके से थोक रूप में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार के कारोबारी सत्र के बाद 1.76 प्रतिशत बढ़कर 617 रुपये पर बंद हुए , जबकि पिछले बाजार बंद के समय यह 606.35 रुपये पर थे. रॉयटर्स ने 1,500 से अधिक फाइल डाउनलोड की, जिनमें से कुछ जुलाई 2024 तक के दस्तावेज थे.