RR के खिलाफ गरजा ईशान किशन का बल्ला, ठोका IPL 2025 का पहला शतक; SRH 44 रन से विजयी

23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का दूसरा मैच खेला गया. इस मुकाबले में हैदराबाद ने विशाल स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए, जबकि जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 242 रन ही बना सकी. इस तरह हैदराबाद ने यह मैच 44 रनों से अपने नाम कर लिया.

ईशान किशन Image Credit: PTI

IPL 2025: हैदराबाद जिस अंदाज के लिए जानी जाती है, आज उसका बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद के बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी. इस मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रनों से हराया. टीम के बल्लेबाजों ने जिस तेज शुरुआत की, वही लय अंत तक बनी रही. ईशान किशन ने IPL 2025 का पहला शतक ठोकते हुए न सिर्फ आलोचकों बल्कि अपनी पूर्व टीम को भी बल्ले से जवाब दिया. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय गलत साबित हुआ. राजस्थान के गेंदबाज हैदराबाद के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में नाकाम रहे.

ईशान किशन की विस्फोटक पारी

हैदराबाद की पारी की शुरुआत से ही आक्रामक खेल देखने को मिला. ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ओपनिंग के लिए उतरी और दोनों ने तेजी से रन बनाना शुरू किया. हालांकि, अभिषेक शर्मा की पारी छोटी रही और उन्होंने 11 गेंदों में 24 रन बनाए. इसके बाद आए ईशान किशन, जिन्होंने अपने बल्ले का जलवा बिखेर दिया.

ईशान किशन ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर शानदार साझेदारी निभाई और खूब चौके-छक्के जड़े. उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों में 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 11 चौके शामिल थे. ट्रैविस हेड ने भी 31 गेंदों में 67 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. इन दोनों के अलावा नितीश रेड्डी और कार्लसन ने भी अहम योगदान दिया. रेड्डी ने 30 और कार्लसन ने 34 रन बनाए. राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: सुनील नरेन को क्यों नहीं दिया गया हिट विकेट आउट? जानें किस नियम से बच गए KKR के प्लेयर

ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन की कोशिश बेकार

हैदराबाद ने 286 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही, जब टीम ने अपना पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में जल्द ही गंवा दिया. जायसवाल सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने बेहतरीन पारियां खेलीं, लेकिन वे टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. संजू सैमसन ने 37 गेंदों में 66 रन बनाए, जबकि ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों में 70 रन जड़े.

शिमरोन हेटमायर ने 42 रन और शिवम दुबे ने 11 गेंदों में 34 रनों का योगदान दिया. इसके बावजूद राजस्थान की टीम 242 रनों पर सिमट गई. हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल और सिमरनजीत सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद शमी और एडम जैम्पा को एक-एक विकेट मिला.