टाटा ग्रुप में किसका है बड़ा हिस्‍सा, कितना है इस समूह की बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप

क्या आपको पता है टाटा ग्रुप में कौन-कौन सी कंपनियां शामिल हैं और उनका मार्केट कैप कितना है? आइए आपको टाटा ग्रुप के प्रमुख कंपनियों के बारे में बताते हैं साथ में यह भी बताएंगे कि उनमें किसका कितना हिस्सेदारी है.

टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी और उनका मार्केट कैप. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

टाटा ग्रुप पर लोगों का खासा भरोसा है. सुबह के चाय से लेकर रात के खाने तक हम टाटा के उत्पादों का प्रयोग करते हैं. हमारे दैनिक जीवन मे टाटा ग्नुप का एक अलग ही महत्व है. लेकिन क्या आपको पता है टाटा ग्रुप में कौन-कौन सी कंपनियां शामिल हैं और उनका मार्केट कैप कितना है? आइए आपको टाटा ग्रुप के प्रमुख कंपनियों के बारे में बताते हैं साथ में यह भी बताएंगे कि उनमें किसका कितना हिस्सेदारी है.

कंपनी का नाममार्केट कैप ( करोड़ रुपये में )
टीसीएस15.39 लाख
टाटा मोटर्स3.46 लाख
टाइटन 3.10 लाख
ट्रेंट2.92 लाख
टाटा पावर1.47 लाख
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स1.11 लाख
टाटा होटल कंपनी98,770
वोल्टास59,260
टाटा कम्यूनिकेशन55,579
टाटा एलेक्सी47,520
टाटा टेक्नोलॉजी42,520
टाटा इंवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन33,140
टाटा केमिकल्स28,190
टाटा टेलीसर्विसेज15,470
नेल्को2,280
रैलिस इंडिया6,090
टाटा कॉफी6,440
टाटा मेटलिक्स3,487

टाटा ग्रुप में किसकी कितनी हिस्सेदारी?

टाटा ग्रुप में अगर हिस्सेदारी देखें तो सबसे ज्यादा हिस्सेदारी टाटा ट्रस्ट की है. ट्रस्ट के पास 66 फीसदी हिस्सेदारी है. दूसरे नंबर पर मिस्त्री परिवार है जिसके पास 18.4 फीसदी की हिस्सेदारी है. तीसरे नंबर पर टाटा ग्रुप कंपनी है. जिसके पास 13 फीसदी की हिस्सेदारी है. वहींं 2.6 फीसदी की हिस्सेदारी अन्य लोगों के पास भी है.

टीसीएस : टाटा ग्रुप की सबसे वैल्यूएबल कंपनी

टीसीएस, टाटा ग्रुप की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है. जिसका मार्केट कैप 15.39 लाख करोड़ है. कंपनी BSE और NSE पर लिस्ट है. कंपनी आईटी सेक्टर की कंपनी है. इसके शेयर NSE पर 2,253 के भाव पर वहींं 4,270 के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. इसमें काम करने वाले लोगों का मानना है कि इसमें नौकरी किसी सरकारी नौकरी से कम नहीं होता है.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी 1968 में स्थापित हुई थी.टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) भारत की मल्टीनेशनल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी है. यह टाटा ग्रुप की एक सहायक कंपनी है. TCS की स्थापना 1968 में ‘टाटा कंप्यूटर सिस्टम्स’ के रूप में हुई थी. 25 अगस्त 2004 को TCS पब्लिक लिस्टेड कंपनी बन गई.