इन कंपनियों के खिलाफ 722 करोड़ रुपये की टैक्स चौरी का केस दर्ज, संसद में खुद मंत्री ने दिया जवाब

मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अधिकारियों ने जुर्माना और ब्याज के रूप में 2.40 करोड़ रुपये वसूले हैं. चौधरी ने कहा कि अब तक कुल 47 वर्चुअल डिजिटल एसेट सर्विस प्रोवाइडर्स (वीडीए एसपी) को मनीलॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत वित्तीय खुफिया इकाई-भारत के साथ रिपोर्टिंग संस्थाओं के रूप में पंजीकृत किया गया है.

टैक्स चोरी का केस दर्ज. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: Getty image

जीएसटी अधिकारियों ने क्रिप्टो एक्सचेंज, बिनेंस ग्रुप कंपनी और नेस्ट सर्विसेज लिमिटेड के खिलाफ 722.43 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला दर्ज किया है. खास बात यह है कि सोमवार को संसद भवन में इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री ने दी. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि कुल मिलाकर, 824.14 करोड़ रुपये की जीएसटी टैक्स के लिए 17 क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, जीएसटी अधिकारियों ने ब्याज, जुर्माना और टैक्स में 122.29 करोड़ रुपये की वसूली की है.

पीटीआई के मुताबिक, जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि ज़ानमाई लैब्स प्राइवेट (WAZIRX) ने 40.51 करोड़ रुपये जीएसटी चोरी का पता लगाया है. जबकि, कॉइनडीसीएक्स द्वारा 16.84 करोड़ रुपये और कॉइनस्विच कुबेर द्वारा 14.13 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की जानकारी मिली है. केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स में चार निवेशकों की जांच की है और 1.76 करोड़ रुपये की चोरी का पता लगाया है.

ब्याज के रूप में वसूले 2.40 करोड़ रुपये

मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अधिकारियों ने जुर्माना और ब्याज के रूप में 2.40 करोड़ रुपये वसूले हैं. चौधरी ने कहा कि अब तक कुल 47 वर्चुअल डिजिटल एसेट सर्विस प्रोवाइडर्स (वीडीए एसपी) को मनीलॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत वित्तीय खुफिया इकाई-भारत के साथ रिपोर्टिंग संस्थाओं के रूप में पंजीकृत किया गया है.

ये भी पढ़ें- सचिन बंसल को मिली बड़ी राहत, RBI ने नवी फिनसर्व से हटाई पाबंदी

जीएसटी कलेक्शन में बंपर इजाफा

वहीं, कल खबर सामने आई थी कि जीएसटी कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में कुल सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1.68 लाख करोड़ रुपये था. खास बात यह है कि इसमें केंद्रीय जीएसटी संग्रह 34,141 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 43,047 करोड़ रुपये, एकीकृत आईजीएसटी 91,828 करोड़ रुपये और उपकर 13,253 करोड़ रुपये रहा.

ये भी पढ़ें- हफ्ते के पहले दिन सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट