बेटे जीत की शादी में टेलर स्विफ्ट लगाएंगी ठुमका ! रिपोर्ट में दावा, जानें क्या बोले गौतम अडानी
मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में मशहूर सिंगर रिहाना ने परफॉर्मेंस दिया था. अब गौतम अडानी के बेटे की प्री-वेडिंग में मशहूर अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट नजर आ सकती हैं. गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की सगाई मार्च 2023 में हुई थी, और इस साल के अंत तक उनकी शादी होने की संभावना है.
Taylor Swift India debut: दुनिया की मशहूर सिंगर रिहाना के बाद अब टेलर स्विफ्ट भी पहली बार भारत में परफॉर्मेंस दे सकती हैं इस बात की चर्चा है. टेलर स्विफ्ट की उद्योगपति गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की प्री-वेडिंग में परफॉर्मेंस देने की बात कही जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए उन्हें इनवाइट किया गया है. न्यूज 18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि टेलर स्विफ्ट की टीम जीत अडानी और दिवा शाह की प्री-वेडिंग समारोह में परफॉर्म करने के लिए अडानी परिवार से बातचीत कर रही है. हालांकि, टेलर ने अभी तक अपनी मौजूदगी की पुष्टि नहीं की है.
गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की सगाई मार्च 2023 में गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी समारोह के दौरान दिवा शाह से हुई थी. इनकी शादी इस साल के अंत तक होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट में किए गए दावों के विपरित अडानी ने इसे खारिज कर दिया है और कहा की शादी बहुत ही सिंपल तरीके से होने वाली है.
कौन हैं टेलर स्विफ्ट
टेलर स्विफ्ट एक अमेरिकी सिंगर और सॉन्गराइटर हैं, जो अपनी वर्सेटाइल म्यूजिक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. उनका म्यूजिक देश में, पॉप और इंडी जैसी स्टाइल में फैला हुआ है. उन्होंने Cruel Summer, Blank Space, Love Story, Lover, और Shake It Off जैसे हिट गानों से दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की. दुनिया भर में मशहूर टेलर स्विफ्ट का भारत में भी फैन बेस काफी बड़ा है.
हालांकि, उन्होंने अब तक भारत में कोई परफॉर्मेंस नहीं दी है. उनके हालिया Eras Tour में भारत शामिल नहीं था, और एशिया में केवल सिंगापुर और जापान ही उनके टूर का हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें: मस्क-अंबनी की खींचतान के बीच सरकार का बड़ा फैसला, अब सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का ऐसे मिलेगा लाइसेंस; जानें किसे फायदा
भारत से लगाव
Asos मैगजीन को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट ने भारतीय कल्चर और ट्रेडिशंस की तारीफ की थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें अपने शाकाहारी दोस्तों के लिए भारतीय खाना बनाना बहुत पसंद है. 2022 में Asos मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मैं अपने शाकाहारी दोस्तों के लिए बहुत बढ़िया भारतीय भुनी हुई फूलगोभी बनाती हूं, जिसे वे हमेशा मांगते हैं. मैं फूलगोभी को जैतून के तेल में भूनती हूं और उसमें मसाले और पाइन नट्स के साथ दही की चटनी मिलाती हूं.”