Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा, रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली है. इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाए, जिसे भारत ने रोहित शर्मा (76) और केएल राहुल (34)* की मदद से 49 ओवर में चेज कर लिया. रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच बने हैं.

टीम इंडिया बनी चंपियन. Image Credit: PTI

Champions Trophy: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी को अपनी झोली में डाल लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 251 रन बनाए. जबकि, कप्तान रोहित शर्मा की टीम ने 252 के टारगेट को 49 ओवर में चेज कर लिया. नौ महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC ट्रॉफी है. इससे पहले उनकी टीम ने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप जीता था.

रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया है. जबकि, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है. रचिन ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और चार मैचों में 263 रन बनाकर शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने. इसके अलावा रचिन ने तीन विकेट भी झटके.

ये भी पढ़े- भारत बना चैंपियन, जानें रोहित ब्रिगेड को कितना मिलेगा पैसा

रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर बनाए 76 रन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर लक्ष्य का पीछा किया और केएल राहुल के नाबाद 34 रनों की बदौलत भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर जीत हासिल की. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े, जिसके बाद मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र और माइकल ब्रेसवेल ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर न्यूजीलैंड को सफलता दिलाई.

न्यूजीलैंड के सात में से पांच विकेट चटकाए

इससे पहले डेरिल मिशेल और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 251 रन बनाए. भारतीय स्पिनरों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम को काफी परेशान किया तथा वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा ने मिलकर न्यूजीलैंड के सात में से पांच विकेट चटकाए.

विराट कोहली, जिन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की ठोस पारी खेलकर भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी, ब्रेसवेल की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. श्रेयस अय्यर (48) और अक्षर पटेल (29) ने भी भारत को मजबूती दी, लेकिन जल्दबाजी में शॉट खेलकर अपने विकेट गंवा दिए, जिससे क्रिकेट प्रशंसक कुछ देर के लिए घबरा गए.

ये भी पढ़ें- IPL 2008: पहले IPL में धोनी पर जमकर बरसा था पैसा, जानें किस टीम ने लगाई थी सबसे अधिक बोली

कितनी बार विजेता रही टीम इंडिया

रोहित शर्मा की टीम से पहले सौरव गांगुली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 2002 में श्रीलंका के साथ खिताब साझा किया था. बाद में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 2013 में फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी जीती थी.