दिल्ली-NCR में इस हफ्ते 42 डिग्री जाएगा पारा, IMD का अलर्ट, जानें यूपी-हरियाणा-राजस्थान का हाल
IMD ने दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, 10 अप्रैल तक दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं, हीटवेव क्या होती है. साथ ही यूपी हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में क्या हाल है.
IMD Issues Heatwave Alert in Delhi-NCR: अप्रैल की शुरुआत से ही तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. खास तौर पर दिल्ली-NCR में लू जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है. विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी और तेजी से बढ़ेगी. विभाग के मुताबिक, 10 अप्रैल तक दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
आज का मौसम पूर्वानुमान
सोमवार को मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और दिनभर तेज धूप के साथ गर्मी का असर बना रहेगा. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हवाएं 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जो कुछ समय के लिए 30 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं.
पश्चिमी विक्षोभ की चेतावनी
IMD ने 8 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाले एक नए पश्चिमी विक्षोभ की चेतावनी भी जारी की है. हालांकि यह सिस्टम उत्तर भारत के कुछ हिस्सों को थोड़ी राहत दे सकती है, लेकिन दिल्ली और एनसीआर में गर्मी का असर बना रहने की उम्मीद है. इससे मौजूदा हीटवेव की स्थिति में मामूली बदलाव हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- IMD Alert: दिल्ली-राजस्थान सहित इन राज्यों में चलेगी प्रचंड लू, 42 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
कब मानी जाती है हीटवेव ?
मौसम विभाग के अनुसार, अगर किसी क्षेत्र में दो दिनों तक लगातार अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो और यह सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो, तो उसे ‘हीटवेव’ माना जाता है.
इन राज्यों में भी गर्मी का असर
इस गर्मी के मौसम में राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में सामान्य से ज्यादा हीटवेव वाले दिन देखने को मिल सकती है. वहीं, IMD ने लोगों से खासतौर पर दोपहर के समय सावधानी बरतने और सीधी धूप से बचने की सलाह दी है. साथ ही, प्रशासन को भी गर्मी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए पहले से तैयारी करने को कहा गया है.