आतंक की कमर टूटेगी, कल्पना से भी परे मिलेगी सजा, पीएम मोदी का दुनिया को लाउड एंड क्लियर संदेश
PM Narendra Modi ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया को साफ संदेश दिया है कि भारत आंतकियों को बख्शने वाला नहीं है. प्रधानमंत्री कहा कि इस बार आतंकियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.

PM Narendra Modi ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत का रुख साफ कर दिया है. PM मोदी कहा है कि इस बार भारत आतंकियों को ऐसी सजा देने जा रहा है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आतंक के आकाओं की जो बची-खुची जमीन है, उसको भी छीनने वाला है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वे देश की जनता के आक्रोश को समझते हैं और भरोसा दिलाते हैं कि भारत अब चुन-चुनकर आतंकियों को सजा देगा और आतंकियों को पूरी दुनिया में कहीं छिपने के लिए जगह नहीं मिलेगी.
पीएम मोदी ने कहा, बिहार की जमीन से दुनिया को बताना चाहता हूं कि भारत अब आतंक की कमर तोड़कर रहेगा. आतंक के आकाओं की जो बची-खुची जमीन है, उसे भी छीन लिया जाएगा. प्रधानमंत्री हिंदी के सााथ ही अंग्रेजी में भी अपनी बात दोहराते हुए पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत इस मामले में चुप बैठने वाला नहीं है.
बिहार के मधुबनी में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सबसे पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा. इसके बााद उन्होंने कहा, पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस क्रूरतापूर्ण तरीके से निर्दोष लोगों की हत्या की, उससे देशवासी शोक में हैं. पूरा देश पीड़ित परिवारों के दुख में शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, यह हमला केवल निहत्थे पर्यटकों पर नहीं था, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है.
आतंक की कमर तोड़ेगा भारत
प्रधानमंत्री ने कहा, बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया को बताना चाहता हूं कि भारत एक-एक आतंकी और उनके आकाओं की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा. इसके साथ ही कहा, पहलगाम आतंकी हमले में शामिल और इसकी साजिश का हिस्सा रहे लोगों को ऐसी सजा दी जाएगी कि, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. प्रधानमंत्री ने हिंदी के बाद यह संदेश अंग्रेजी में भी दोहराया, ताकि पूरी दुनिया इस मामले को लेकर भारत के रुख और रोष को समझ सके.
जो कहते हैं, वो करते हैं पीएम मोदी
बिहार से पीएम मोदी ने जिस अंदाज में आतंकियों को कल्पना से परे सजा देने की बात की है, उससे निश्चित रूप से आतंकियों और उनके आकाओं की सांसें अटकने लगी होंगी, क्योंकि पीएम मोदी का इस मामले में रिकॉर्ड रहा है कि उन्होंने जो कहा है वह किया है. इससे पहले जब आतंकियों ने उरी और पुलवामा में हमला किया था, तो उस समय भी पीमए मोदी ने आतंकियों को सजा देने की बात की थी, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम उठाए थे. ऐसे में जाहिर है कि इस बार आतंकियों के साथ ही उनके आकाओं को पहलगाम की गई हिमाकत का बड़ा खामियाजा चुकाना पड़ेगा.
Latest Stories

भारत ने रद्द किया सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा, कहा- 72 घंटे में छोड़ दें हिंदुस्तान

समुद्र से आसमान तक चार कदम आगे हम, इस बार भिड़ा तो दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान!

दुकान, स्कूल या होटल… UP में बनानी है बिल्डिंग तो पहले जान लें नया नियम, वरना चल जाएगा बुलडोजर
