पहलगाम आतंकी हमले में 30 की मौत की आशंका, 16 की पुष्टि; श्रीनगर में मौजूद हैं अमित शाह
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. अभी तक 16 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. रक्षाबलों की टीमों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मंगलवार को हमला किया है. आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की., जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, अभी तक 16 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षाबलों की टीमों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं और उन्होंने आला अधिकारयों के साथ बैठक की है.
कहां हुआ हमला?
पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है. देश और दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है. इसी जगह पर आतंकियों ने गोलीबारी की.
पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले घास के मैदान में घुस आए और भोजनालयों के आसपास घूम रहे, खच्चर की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले के बाद मदद के लिए चीख-पुकार मच गई, जबकि शव खून से लथपथ पड़े थे.
पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
हमले में मारे गए 16 लोगों की सूची भी जारी कर दी गई है. इसमें 10 घायलों के नाम भी शामिल हैं.
हमले में कर्नाटक के मंजू नाथ, हरियाणा के विनय नरवाल, यूपी के शुभम द्विवेदी, महाराष्ट्र के दिलीप जयराम, नेपाल के सुंदीप, बितेन, यूएई के उधवानी, प्रदीप कुमार, महाराष्ट्र के अतुल श्रीकांत मोने, संजय लखन, जम्मू-कश्मीर के सैयद हुसैन शाह, सूरत गुजरात के हिमत भाई, प्रशांत कुमार, मनीष रंजन, रामचंद्रम, शालिंदर, कर्नाटक के शिवम मोगा का नाम शामिल है.
वहीं घायलों में गुजरात के रहने वाले विनी भाई, मानिक पाटिल, रिनो पांडे, महाराष्ट्र के एस बालचंद्रू, तमिलनाडु के डॉ परमेश्वरम, कर्नाटक के अभिजवम राव, तमिलनाडु के संतरू, ओडिशा की शशि कुमारी, तमिलनाडु के बालचंद्र, मुंबई के सोभित पटेल घायल हुए हैं.
आईबी ऑफिसर की मौत
पहलगाम आतंकी हमले में आईबी हैदराबाद के सेक्शन ऑफिसर मनीष रंजन भी मारे गए हैं. आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी. पहलगाम आतंकी हमले में आईबी हैदराबाद के सेक्शन ऑफिसर मनीष रंजन भी मारे गए हैं. आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी. वहीं, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में स्थानीय लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला और घटना पर दुख जताया.
वहीं, दिल्ली में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
कहा जा रहा है कि पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर आतंकी बहुत पहले से तैयारी कर रहे थे. उन्होंने घटना को अंजाम देने से पहले इलाके की कई बार रेकी की थी. खास बात यह है कि आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए पुलिस की वर्दी में आए थे, ताकि किसी को कोई शक न हो पाए.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर श्रीनगर पहुंच गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस घटना में एक इजरायली और एक इटी पर्यटक के अलावा 2 स्थानीय लोग भी मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी लाएगी IPO, जानें- किस दिन होगा ओपन
आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस हमले में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक हों. सरकार पीड़ितों को हर संभव मदद दे रही है. इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी. उनका गलत इरादा कभी कामयाब नहीं होगा. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी.
श्रीनगर रवाना होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
इसी बीच खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्न एक्स पर एक पोस्ट में घटना की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने आतंकी घटना पर दुख जताया है. अमित शाह ने कहा है कि दोषियों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अपने आवास पर अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग भी की है.
Latest Stories

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर, सर्च ऑपरेशन शुरू

सहरसा से मुंबई के बीच चलेगी देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन, मात्र इतने रुपये में पूरा होगा सफर

यूपी में महंगा हुआ बिजली बिल, 1.24 फीसदी की बढ़ोतरी; हर महीने देने होगा फ्यूल सरचार्ज
