कश्मीर जाने वाली वंदे भारत में होगी ये खास सुविधा, जीरो डिग्री में भी नहीं होगी दिक्कत
दिल्ली से श्रीनगर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन को जनवरी 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. इस वंदे भारत ट्रेन में कई सुविधा देखने को मिलने वाली है. इसे विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जो जीरो डिग्री सेल्सियस वाले क्षेत्रों में भी रफ्तार भरेगी.
जम्मू और कश्मीर के यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे बड़ी सौगात देने को तैयार है. दिल्ली से श्रीनगर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है. जनवरी 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे. अधिकारियों के अनुसार, इस वंदे भारत ट्रेन में हीटिंग की सुविधा दी जाएगी. इसे विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जो जीरो डिग्री सेल्सियस तापमान वाले क्षेत्रों में भी तेजी से रफ्तार भरेगी. सर्दियों के मौसम में अक्सर रास्ते बंद होने और फ्लाइट की टिकटों के महंगे होने की स्थिति में यह ट्रेन आम लोगों को कई सुविधाएं देगी.
क्या होगी खासियत
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि कश्मीर के लिए चेयर कार वैरिएंट वंदे भारत के मौजूदा डिजाइन में बदलाव किया गया है. इन ट्रेनों में प्लंबिंग और पानी की टंकियों के लिए विशेष हीटिंग व्यवस्था होगी. ड्राइवर फ्रंट लुकआउट ग्लास में एम्बेडेड हीटिंग एलिमेंट्स का प्रावधान किया गया है. ब्रेक सिस्टम के एयर ड्रायर मैकेनिज्म में बेहतर प्रदर्शन के लिए हीटर लगाया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रेनों के पानी की टंकियों में सिलिकॉन हीटिंग पैड लगाए गए हैं, जिससे पानी जमने से रोका जा सके. बायो रिटेंशन टैंकों के लिए हीटिंग पैड दिए गए हैं, और प्लंबिंग के लिए सेल्फ-रेगुलेटिंग हीटिंग केबल का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें: चार दिन में 26 फीसदी का रिटर्न! ब्रोकरेज फर्म ने बताया कहां तक जाएगा ये स्टॉक
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना कश्मीर को मेनलैंड से जोड़ेगी. फिलहाल रेल सेवा जम्मू के कटरा तक ही सीमित है. 37,012 करोड़ रुपये की इस परियोजना से जम्मू और श्रीनगर के बीच ट्रांसपोर्ट गैप समाप्त हो जाएगा. दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब पुल बनकर तैयार है. चिनाब पुल से जुड़ने वाली कई छोटी सुरंगें भी लगभग पूरी हो चुकी हैं. उम्मीद है कि जल्द ही पूरा रूट चालू कर दिया जाएगा.