पासपोर्ट के लिए सरकार ने बदले नियम, ये डॉक्यूमेंट होगा जरूरी; आवेदन करने से पहले जानें पूरी जानकारी
अगर आपको पासपोर्ट बनवाना है तो नए नियमों को जानना बेहद जरूरी है. सरकार ने पासपोर्ट से संबंधित नियमों में बदलाव किए हैं. यह परिवर्तन 24 फरवरी 2025 को केंद्रीय विदेश मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया गया था, और राजपत्र में आधिकारिक रूप से प्रकाशित होने के बाद यह प्रभावी हो जाएगा. इसके अलावा, पासपोर्ट से जुड़े अन्य बदलाव भी किए गए हैं.

New passport rules: अगर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले हैं तो सरकार ने इसके नियमों में बड़ा बदलाव किया है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा किए गए इन बदलावों को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. अब 1 अक्टूबर 2023 या उसके बाद जन्मे व्यक्तियों के लिए जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) अनिवार्य कर दिया गया है. यह बदलाव पासपोर्ट (संशोधन) नियम, 2025 के तहत किया गया है ताकि दस्तावेज प्रक्रिया को मानकीकृत किया जा सके और जन्म रिकॉर्ड की प्रामाणिकता बढ़ाई जा सके.
क्या है नया नियम
- 1 अक्टूबर 2023 या उसके बाद जन्मे व्यक्तियों को पासपोर्ट के लिए जन्म प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा. यह प्रमाण पत्र रजिस्ट्रार ऑफ बर्थ्स एंड डेथ्स, नगर निगम या अन्य अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया होना चाहिए.
- 1 अक्टूबर 2023 से पहले जन्मे व्यक्तियों पर यह नियम लागू नहीं होगा. वे अन्य दस्तावेज जैसे स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि जमा कर सकते हैं.
अन्य बदलाव
- रहने का पता (Residential Address): अब पासपोर्ट के आखिरी पेज पर यूजर का पता प्रिंट नहीं होगा. इसकी जगह एक बारकोड जोड़ा जाएगा, जिससे अधिकारी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.
- रंग-कोडिंग सिस्टम (Colour-Coding System):
- सरकारी कर्मचारियों को सफेद रंग के पासपोर्ट मिलेंगे.
- राजनयिकों (Diplomats) को लाल रंग के पासपोर्ट मिलेंगे.
- आम नागरिकों को नीले रंग के पासपोर्ट मिलते रहेंगे.
- माता-पिता का नाम हटाना: अब पासपोर्ट पर माता-पिता का नाम नहीं छपेगा. यह बदलाव विभाजित परिवारों और एकल माता-पिता (Single Parents) के लिए मददगार साबित होगा.
यह भी पढ़ें: NCLT ने Ambuja Cements को दिया नोटिस, जानें सांघी इंडस्ट्रीज से क्या है कनेक्शन?
पासपोर्ट सेवा केंद्रों का विस्तार
सरकार पासपोर्ट सेवा केंद्रों (Passport Seva Kendras) की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही है. अगले 5 वर्षों में इनकी संख्या 442 से बढ़ाकर 600 करने का लक्ष्य है. इससे पासपोर्ट आवेदन और सत्यापन प्रक्रिया तेज और अधिक प्रभावी होगी. ये सभी बदलाव पासपोर्ट प्रक्रिया को और सरल, सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए किए गए हैं.
Latest Stories

दिल्ली में 8 मार्च के बाद आयुष्मान भारत के लिए रजिस्ट्रेशन, स्वास्थ्य मंत्री बोले-100 दिनों में होगा कायापलट

दिल्ली से तुगलकाबाद जाना होगा और भी आसान, गोल्डन लाइन मेट्रो के सुरंग का काम हुआ पूरा

PM इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 मार्च तक आखिरी मौका; ऐसे करें अप्लाई
