प्रदूषण को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, दिल्ली- एनसीआर में अभी नहीं मिलेगी धुंध से राहत
मंगलवार, 19 नवंबर को लगातार तीसरे दिन दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा और प्रदूषण का स्तर 488 तक पहुंच गया. प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद, दिल्ली-एनसीआर में GRAP स्टेज 4 के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें शहर में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते धुंध के चलते भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम धुंध की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने अपनी जानकारी में कहा है कि सुबह से लेकर रात तक हल्की से मध्यम धुंध छाई रहेगी और हवा की क्वालिटी में गिरावट जारी रहने की उम्मीद है. इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी गंभीर जोखिम पैदा हो सकता है.
मंगलवार, 19 नवंबर को लगातार तीसरे दिन दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा और प्रदूषण का स्तर 488 तक पहुंच गया. प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद, दिल्ली-एनसीआर में GRAP स्टेज 4 के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें शहर में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 12वीं कक्षा तक की सभी क्लास ऑनलाइन कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें: JioStar 15 रुपये वाले प्लान के साथ लाइव, जानिए अलग-अलग भाषाओं के पैक डिटेल्स
आने वाले दिनों का हाल
आईएमडी ने कहा कि बुधवार, 20 नवंबर को आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसके बाद हवा की स्पीड बढ़ेगी. दोपहर के समय हवा की स्पीड उत्तर-पश्चिम दिशा से 10 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. इसके बाद शाम और रात के समय यह स्पीड उत्तर-पश्चिम दिशा से 6 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. शाम और रात में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है.
21 नवंबर को भी सुबह के समय धुंध रहने की संभावना है. वहीं, 22 नवंबर को भी हल्का कोहरा बने रहने की उम्मीद है. विशेषज्ञों ने खराब होती हवा के लिए पड़ोसी राज्यों में जलाए जा रहे फसल के अवशेष (पराली) को जिम्मेदार बताया है. साथ ही, अधिकारियों ने लोगों को हवा के संपर्क में आने से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.