इस भारतीय ने बनाई चैंपियंस ट्राफी विजेता को मिलने वाली सफेद जैकेट, जानें क्या होता है खास
रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला गया. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. भारतीय टीम जीत के बाद सफेद जैकेट पहने हुए नजर आई, जो 2009 से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है.

champions trophy 2025: भारतीय टीम ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी जीत ली. इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. अगर आपने ध्यान दिया होगा, तो ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम ने सफेद जैकेट पहनी थी. लेकिन सवाल यह है कि 2009 के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमों को यह सफेद जैकेट क्यों पहननी पड़ती है? इसे किसने डिजाइन किया था? साथ ही, इसकी खासियत क्या है?
सफेद जैकेट को किसने किया डिजाइन
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण 1998 में बांग्लादेश में खेला गया था, लेकिन 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार सफेद जैकेट की शुरुआत हुई. इस जैकेट को मुंबई की फैशन डिजाइनर बबीता मलकानी ने डिजाइन किया है. उनके कलेक्शन कई बड़े और प्रसिद्ध ब्रांड्स में बेचे जाते हैं.
क्या है खासियत
इस जैकेट को बनाने के लिए बेहतर क्वालिटी वाले इटालियन ऊन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें बनावट और धारियां बनी हुई हैं. यह सफेद रंग की जैकेट है, जिस पर सुनहरे रंग की ब्रेडिंग (किनारी) और कढ़ाई की गई है. साथ ही, इसमें चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो भी सुनहरे रंग से बना हुआ है.
पाकिस्तान के मशहूर तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस जैकेट को पेश किया था. इस मौके पर उन्होंने कहा था, “आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करती है. इस सफेद जैकेट का अनावरण दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों में इस टूर्नामेंट के प्रति उत्साह बढ़ाएगा.”
कैसे बनती है यह जैकेट
इस सफेद जैकेट को बनाने की प्रक्रिया भी काफी अहम होती है. जब कोई टीम फाइनल में पहुंचती है, तो एक दर्जी को भेजा जाता है. वह सभी खिलाड़ियों का माप लेता है ताकि जैकेट उनके शरीर के हिसाब से बिल्कुल सही फिट हो सके. भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें इस बार फाइनल में पहुंची थीं, तो इसी प्रक्रिया का पालन किया गया था.
यह भी पढ़ें: जल्द आएगी टाटा की ये धांसू ईवी, सिंगल चार्ज में 500 किमी की देगी रेंज
कौन हैं बबीता मलकानी
बबीता मलकानी भारतीय फैशन इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं. उनका फैशन करियर करीब दो दशकों का है. उनका जन्म मुंबई में हुआ था और उन्होंने फैशन डिजाइन में डिप्लोमा किया है.
Latest Stories

महाराष्ट्र सरकार ने लाडकी बहिन के लिए अलॉट किए 36,000 करोड़, CNG-LPG व्हीकल्स पर 1% टैक्स बढ़ाने का ऐलान

CRISIL Thali Price: टमाटर-प्याज के घटे दाम, फरवरी में सस्ती हो गई वेज और नॉन-वेज थाली

मेक इन इंडिया को मिली रफ्तार, प्राइवेट कंपनियों ने बनाया तेजस के लिए रियर फ्यूजलेज
