शुक्रवार को बैंकों में नहीं होगा कोई भी काम, इन राज्यों में छुट्टी पर रहेंगे कर्मचारी
15 नवंबर 2024 को देश भर में गुरु नानक जयंती मनाया जाएगा. अब आपके मन में आ रहा होगा कि क्या कल भी बैंक बंद रहेंगे? RBI की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार 15 नवंबर 2024 को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
त्योहारी सीजन अब खत्म होने के करीब है. त्योहारों की वजह से इस महीने देशभर में कई दिन बैंक थे और आने वाले दिनों में और छुट्टियां देखने को मिलेंगी. शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 को देश भर में गुरु नानक जयंती मनाया जाएगा. अब आपके मन में आ रहा होगा कि क्या कल भी बैंक बंद रहेंगे? RBI की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार 15 नवंबर 2024 को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आइए यह जानते है कि क्या आपके राज्य में भी बैंक रहेंगे? आपको बताते चलें कि बैंक रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसका मतलब इस हफ्ते बैंकों की लंबी छुट्टी होने वाली है.
ये भी पढे़: भारत में खटाखट बढ़ रहे हैं करोड़पति, 10 करोड़ इनकम वालों ने किया सरप्राइज ! कौन हैं ये अमीर
इस दिन है गुरु नानक जयंती
देश भर में 15 नवंबर 2024 को गुरु नानक गुरु पर्व मनाया जाएगा. इसे गुरु नानक प्रकाश उत्सव भी कहा जाता है. यह पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. गुरु नानक जयंती अक्टूबर या नवंबर में मनाई जाती है क्योंकि हर साल चंद्र कैलेंडर बदलते हैं.
इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
गुरु नानक जयंती तो पूरे देश में मनाई जाएगी, लेकिन बैंक कुछ राज्यों में ही बंद रहेंगे. 15 नवंबर को मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर और नागालैंड में गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के अवसर पर कुछ राज्यों में बैंक बंद है.
वहीं 18 नवंबर कनकदास जयंती के अवसर पर कर्नाटक में बैंक बंद हैं. 23 नवंबर को सेंग कुत्सनेम के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे. इस महीने दिवाली, कुट उत्सव, कन्नड़ राज्योत्सव, बलि पदमी, विक्रम संवत नव वर्ष दिवस, छठ (शाम का अर्घ्य), छठ (सुबह का अर्घ्य), वंगला उत्सव, के दौरान भी बैंक बंद थे.
ये भी पढे़: ये है 237 साल पुराना साबुन, लक्स-लाइफ बाय भी नहीं तोड़ पाए बादशाहत