These cars are included in PM Modi's convoy... know what is special | These cars are included in PM Modi's convoy... know what is special – Money9live
HomeIndiaThese cars are included in PM Modi's convoy... know what is special
पीएम मोदी के काफिले में ये कारें शामिल… जानें क्या है खासियत
पीएम मोदी कई अलग-अलग मौकों पर काफिले की अलग-अलग कारों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आप अक्सर सोचते होंगे कि उन कारों की कीमत कितनी है और उसके क्या फिचर्स है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में कई कारें शामिल हैं. पीएम मोदी कई अलग-अलग मौकों पर काफिले की अलग-अलग कारों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आप अक्सर सोचते होंगे कि उन कारों की कीमत कितनी है. संसद हमले के बाद BMW 7 सीरीज आधिकारिक तौर पर भारत के प्रधानमंत्री की गाड़ी बन गई. इससे पहले एंबेसडर कार को भारत के प्रधानमंत्री के लिए इस्तेमाल में लिया जाता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में BMW 760Li हाई सिक्योरिटी एडिशन, रेंज रोवर सेंटिनल, टोयोटा लैंड क्रूजर समेत कई कारें शामिल हैं.
1 / 5
BMW 760Li हाई सिक्योरिटी एडिशनBMW 7 सीरीज प्रधानमंत्री मोदी की पहली आधिकारिक कार थी. यह AK-47 जैसी असॉल्ट राइफल से होने वाले हमलों का सामना कर सकती है. अंडरबॉडी कवच के साथ, यह ग्रेनेड हमलों का भी सामना कर सकती है. बैलिस्टिक सुरक्षा के अलावा, यह आरामदायक और काफी स्टाइलिश भी है. कार के क्षतिग्रस्त होने पर 80 किमी प्रति घंटे तक चलायी जा सकती है. 760Li में 6-लीटर V12 इंजन है, जिसका आउटपुट लगभग 544 bhp और 750 Nm है.
2 / 5
रेंज रोवर सेंटिनलनरेंद्र मोदी रेंज रोवर पर अक्सर देखे जाते हैं. इसमें दो कस्टम-मेड रेंज रोवर सेंटिनल शामिल हैं, जिनमें V8 बैलिस्टिक सुरक्षा है. टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लैंड रोवर द्वारा निर्मित इस एसयूवी में अपने यात्रियों को ग्रेनेड, बारूदी सुरंगों और IED हमलों से बचाने की क्षमता है. BMW 7 सीरीज की तरह, रेंज रोवर सेंटिनल में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फ्लैट टायर पर ड्राइव करने और लगभग 50 किमी की दूरी तय करने की क्षमता है.
3 / 5
प्रधानमंत्री टोयोटा लैंड क्रूजर भी इस्तेमाल करते हैं. यह एसयूवी टोयोटा की सबसे बेहतरीन एसयूवी है और इसमें 4.5-लीटर V8 इंजन है, जिसका आउटपुट लगभग 260 bhp और 650 Nm है.
4 / 5
मर्सिडीज मेबैक एस650 गार्डसुरक्षा के लिहाज से भी मर्सिडीज मेबैक काफी शानदार है. बख्तरबंद मेबैक एस650 गार्ड में बैलिस्टिक मानक, VR10 है. यह सेडान कवच-भेदी गोलियों, 15 किलोग्राम तक के TNT हमलों का सामना कर सकती है, ईंधन टैंक को सील कर देती है ताकि उसमें आग न लगे, और जैमर और आपातकालीन ऑक्सीजन कनस्तरों के साथ सैटेलाइट फोन भी हैं. सेडान में 6-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन है, जिसका आउटपुट लगभग 630 bhp है. मेबैक एस650 गार्ड की अनुमानित कीमत लगभग 12.5 करोड़ रुपये है. All pics credit : PTI & gettyimages