रतन टाटा को सूरत के इस व्यापारी ने दी अनोखी विदाई, इतने डायमंड से बनाई शानदार पोट्रेट
ऐसे कम ही उद्योगपति रहे हैं जिनका विवादों से कम नाता था, और उनमें से एक थे रतन टाटा. आज देश उन्हें गर्व से याद कर रहा है और भारत के कोने-कोने से उन्हें भारत रत्न देने की मांग हो रही है. लोग उन्हें अलग-अलग तरीकों से याद कर रहे हैं.
पूरी दुनिया रतन टाटा को नम आंखों से विदाई दे रही है. 9 अक्टूबर को उन्होंने 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. रतन टाटा ने अपनी पूरी जिंदगी देश की सेवा में समर्पित कर दी. उन्होंने टाटा ग्रुप को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई. ऐसे कम ही उद्योगपति रहे हैं जिनका विवादों से कम नाता था, और उनमें से एक थे रतन टाटा. आज देश उन्हें गर्व से याद कर रहा है और भारत के कोने-कोने से उन्हें भारत रत्न देने की मांग हो रही है. लोग उन्हें अलग-अलग तरीकों से याद कर रहे हैं, और ऐसी ही एक अनोखी घटना सूरत में हुई.
हीरों से बनी तस्वीर
लोग रतन टाटा को अपने-अपने अंदाज में याद कर रहे हैं. ऐसी ही एक घटना सूरत में हुई, जहां एक व्यापारी ने रतन टाटा को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी. विपुलभाई जेपीवाला ने हीरों से रतन टाटा की तस्वीर बनाई, इस तस्वीर ने शानदार लोकप्रियता हासिल की. सोशल मीडिया पर इसे लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं.
11,000 हीरों से बनी है यह तस्वीर
रतन टाटा की इस तस्वीर में 11,000 हीरों का इस्तेमाल किया गया है. इस तस्वीर को बनाते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है. इसे इंस्टाग्राम पर अब तक 5.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. इस पोर्ट्रेट में बारीक काम किया गया है, और यह तस्वीर बिल्कुल रतन टाटा से मिलती-जुलती है.
लोग कर रहे हैं तारीफ
सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं. रतन टाटा को याद करते हुए कई लोग भावुक हो गए हैं. कुछ यूजर्स ने कमेंट किया है, “इस डायमंड के सामने सारे डायमंड फीके हैं,” वहीं कुछ अन्य ने लिखा है, “हम लोग हमेशा रतन टाटा को याद करेंगे.”