घर बैठे ले सकेंगे महाकुंभ की सारी जानकारी, AI से लेकर ये ऐप करेंगे मदद

महाकुंभ 2025 को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है और इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह पहला मौका है जब इस महाकुंभ में टेक्नोलॉजी और एआई का भरपूर उपयोग होने वाला है. साथ ही Kumbh Sah'AI'yak भी लॉन्च किया गया है. यह 11 भाषाओं में काम करता है और कुंभ से जुड़ी सारी जानकारी आपको उपलब्ध कराएगा.

महाकुंभ 2025 Image Credit: tv9 bharatvarsh

महाकुंभ की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. इसका आयोजन 14 जनवरी को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में शाही स्नान से शुरू होगा और 25 फरवरी तक चलेगा. इस बार का महाकुंभ कई मायनों में खास है, क्योंकि 144 साल बार एक खास संयोग बना है. इस आयोजन को लेकर सरकार भी पूरी तरह तैयार है और यह पहला मौका है जब AI और टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल होगा. एक क्लिक पर आप सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

करीब 40 करोड़ लोग इस महाकुंभ में आने वाले हैं, और यह पहला मौका है जब भीड़ को मैनेज करने के लिए इमर्सिव वर्चुअल रियलिटी जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा. इस महाकुंभ में डिजिटल युग की झलक देखने को मिलेगी.

एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी

अगर आपका भी महाकुंभ में जाने का प्लान है, तो एक क्लिक पर सारी जानकारी मिल जाएगी. सबसे पहले आपको गूगल पर kumbh.gov.in टाइप करना होगा. इसे टाइप करते ही लिंक ओपन हो जाएगा. फिर आपको दाहिने साइड पर एक ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन को क्लिक करते ही आपको महाकुंभ के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा.

इस पर क्लिक करते ही सबसे पहले कुंभ के महत्व, इससे जुड़े रीति-रिवाज और अन्य जानकारियों के साथ-साथ कुंभ 2019 के बारे में भी जानकारी मिलेगी. इसी साइट पर आपको Maha Kumbh 2025 की जानकारी मिलेगी. इसमें प्रमुख आकर्षण केंद्र, गंगा स्नान की डेट, क्या करना चाहिए और क्या नहीं, और कलाकृतियों से जुड़ी जानकारियां भी उपलब्ध होंगी.

यह भी पढ़ें: इन दो Pharma stocks पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव, 39 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न

प्रयागराज कैसे पहुंचे

आप महाकुंभ में प्रयागराज कैसे पहुंचेंगे, इसकी भी पूरी जानकारी इसी वेबसाइट पर मिलेगी. इसके लिए आपको कहीं और भटकने की ज़रूरत नहीं है.

घर बैठे आनंद लें

अगर आप घर से ही महाकुंभ का आनंद लेना चाहते हैं, तो साइट पर एक गैलरी भी है, जहां से आप वहां की तस्वीरें और वीडियो देख सकते हैं. इसके अलावा, प्रयागराज और Kumbh Sah’AI’yak से जुड़ी जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं.

Kumbh Sah’AI’yak

Kumbh Sah’AI’yak की मदद से आप कुंभ से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. यह चैटबॉट 11 भाषाओं में काम करता है और इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. महाकुंभ में वर्चुअल रियलिटी (VR) स्टॉल्स भी लगाए जा रहे हैं, जहां 360-डिग्री अनुभव के साथ घर बैठे गंगा आरती का आनंद लिया जा सकता है.