इस साल भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा UP, जानिए आपके शहर में कहां पहुंचेगा तापमान; 45 डिग्री के लिए रहें तैयार
उत्तर प्रदेश में इस साल बहुत गर्मी पड़ने वाली है. अप्रैल से जून तक तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. साथ ही तेज हीटवेव चलेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि बुंदेलखंड समेत झांसी और चित्रकूट धाम के सात जिले सबसे ज्यादा प्रभावित होगा.
Heatwaves in Uttarpradesh: जलवायु परिवर्तन का असर साफ दिखने लगा है. उत्तर प्रदेश में इस साल बहुत गर्मी पड़ने वाली है. अप्रैल से जून तक तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. साथ ही तेज हीटवेव चलेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि बुंदेलखंड समेत झांसी और चित्रकूट धाम के सात जिले सबसे ज्यादा प्रभावित होगा. यहां इंसानों और जानवरों की सेहत के लिए खतरा बढ़ सकता है.
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इन महीनों में उत्तर प्रदेश में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा. रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहेगा. खासकर बुंदेलखंड में गर्मी बहुत सख्त होगी. अप्रैल के पहले हफ्ते में ही गर्मी शुरू हो गई है। कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, अमेठी, गाजीपुर, सुल्तानपुर और हमीरपुर में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया.
इतना दर्ज हुआ तापमान
शनिवार को प्रयागराज में 41.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. यह सामान्य से 4.2 डिग्री ज्यादा था. रात में भी 35 से 40 डिग्री के बीच गर्मी रहेगी. मौसम अधिकारी ने कहा कि अप्रैल, मई और जून में बारिश की संभावना बहुत कम है. इसलिए राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सरकार ने जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया है. दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहेगा. साथ ही कुछ क्षेत्रों में 45 डिग्री के पार होने की संभावना है.
आपको ये भी पढ़ना चाहिए: Delhivery खरीदने जा रही है ईकॉम एक्सप्रेस, 1407 करोड़ रुपये में होगी डील
पशुपालन विभाग भी है तैयार
पशुपालन विभाग भी जानवरों की देखभाल के लिए कदम उठा रहा है. मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि पशुशालाओं में छाया और पानी की व्यवस्था की जा रही है. गांवों में पशुओं की मदद के लिए पशु चिकित्सा विभाग को तैयार रहने को कहा गया है. इस तरह सरकार और लोग मिलकर इस गर्मी से निपटने की कोशिश कर रहे हैं.