TIME 100 AI list: अश्विनी वैष्‍णव से लेकर अनिल कपूर तक ये हैं डिजिटल जगत के बादशाह, जीता ये खिताब

प्रतिष्ठित टाइम मैग्‍जीन 100 एआई लिस्‍ट में अश्विनी वैष्णव, नंदन नीलेकणि और अनिल कपूर को एआई के क्षेत्र में शीर्ष वैश्विक नेताओं की लिस्‍ट में शामिल किया गया है.

अश्विनी वैष्णव, नंदन नीलेकणि और अनिल कपूर को एआई के क्षेत्र में शीर्ष वैश्विक नेताओं की लिस्‍ट में शामिल किया गया है. उनका नाम डिजिटल जगत में अहम योगदान देने के लिए प्रतिष्ठित टाइम मैग्‍जीन 100 एआई लिस्‍ट में शामिल किया गया है. वैष्णव को भारत के सेमीकंडक्टर मैन्‍यूफैक्‍चरिंग लक्ष्यों की अगुआई के लिए, वहीं नीलेकणी को डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में उनके योगदान के लिए सराहा गया है. वहीं बॉ‍लीवुड अभिनेता अनिल कपूर को भी इसका हिस्‍सा बनाया गया है.
1 / 5
डिजिटल क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश के तीनों दिग्‍गजों को ‘शेपर्स’ श्रेणी में शामिल किया गया है. मैग्‍जीन के मुताबिक वैष्णव के नेतृत्व में, देश अगले पांच वर्षों में सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए शीर्ष पांच देशों में से एक बनने की उम्मीद करता है, ये आधुनिक एआई सिस्टम के लिए एक प्रमुख कंपोनेंट है.
2 / 5
अभिनेता अनिल कपूर को उनके वीडियो के हुए दुरुपयोग के लिए उठाई गई आवाज और सितंबर 2023 में हासिल की गई एक महत्वपूर्ण कानूनी जीत के चलते लिस्‍ट में शामिल किया गया है. अभिनेता ने उनके जैसे दिखने वाले वीडियो और इमोजी का गलत प्रसार रोकने के लिए लड़ाई लड़ी थी.
3 / 5
इंफोसिस और एकस्टेप के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी को भारत के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए टाइम मैग्‍जीन में जगह दी गई है. मैग्‍जीन के मुताबिक इंफोसिस के सह-संस्थापक नीलेकणी ने दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को विकसित करने में पंद्रह साल काम किया, उनका योगदान तारीफ के काबिल है.
4 / 5
तीन भारतीयों के अलावा कई अन्य प्रमुख हस्तियों को भी सूची में शामिल किया गया है, इनमें गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग आदि शामिल हैं. all pics credit : PTI
5 / 5