Today Weather: इन राज्यों में आज पड़ सकती है गलन वाली ठंड, बारिश और घने कोहरे का भी अलर्ट
दिल्ली- एनसीआर में 19 जनवरी को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय हवा की गति 6 किमी प्रति घंटे से कम रहने का अनुमान है. अधिकांश स्थानों पर सुबह के समय धुंध/मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके बाद हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ेगी.
राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में अभी ठंड का असर देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, 22 और 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश की निचली पहाड़ियों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा 23 जनवरी को उत्तराखंड में छिटपुट भारी बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि बर्फबारी होने से गलन वाली ठंड पड़ सकती है.
आईएमडी के मुताबिक, 21 से 23 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में छिटपुट बारिश हो सकती है. इसके अलावा 22 जनवरी को राजस्थान में बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग का कहना है कि 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पूर्व और पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, कुंभ मेले पर कोहरे का साया!
शीतलहर की संभावना
मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 19 जनवरी को मध्य प्रदेश में और 22 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में शीतलहर चल सकती है. वहीं, रविवार को उत्तराखंड, बिहार और ओडिशा के कुछ इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आईएमडी की माने तो 19 और 20 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में भी घने कोहरे का प्रकोप रहेगा.
दिल्ली में मौसम का हाल
वहीं, दिल्ली- एनसीआर में 19 जनवरी को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय हवा की गति 6 किमी प्रति घंटे से कम रहने का अनुमान है. अधिकांश स्थानों पर सुबह के समय धुंध/मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके बाद हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ेगी और दोपहर के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 10-12 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी.
20 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
20 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हवा की गति 8 किमी प्रति घंटे से कम रहने के साथ प्रमुख सतही हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने की संभावना है. अधिकांश स्थानों पर सुबह के समय धुंध/हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके बाद हवा की गति बढ़कर दोपहर के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 16-18 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी.
ये भी पढ़ें- सरकार ने लाखों कर्मचारियों को दी खुशखबरी, अब LTC के तहत तेजस सहित इन ट्रेनों में भी कर सकेंगे सफर