आज का मौसम : कड़कती बिजली के साथ झमाझम बारिश के संकेत, ओले बढ़ा सकते हैं ठंड

Weather Today आज दिल्ली सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में बर्फवारी व मैदानी राज्यों में कड़कती बिजली और ओलों के साथ बारिश हो सकती है.

दिल्ली में आज मौसम. Image Credit: @tv9

IMD Weather Update के मुताबिक शुक्रवार 28 February 2025 को राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फवारी के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि मैदानी इलाकों में खासतौर पर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार नजर आ रहे हैं.

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों बादल छाए हुए हैं. बुधवार और गुरुवार को जगह-जगह बूंदाबादी भी हुई है. अब मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन यानी 28 फरवरी और 1 मार्च को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कड़कती बिजली, ओले और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 4.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. वहीं, 28 फरवरी को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में 2 मार्च तक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के बीच में बना रह सकता है.

फसलों पर पड़ सकती है मौसम की मार

IMD के मुताबिक ज्यादातर गेहूं उत्पादक राज्यों में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगर ऐसा होता है, तो खासतौर पर उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है. तेज हवा चलने से गेंहूं की फसल झुक सकती है, जिससे इसके ठीक से पकने में दिक्कत होने लगती है. इसके अलावा अगर ओले पड़ते हैं, तो इससे सरसों की फसल को भी भारी नुकसान हो सकता है.