शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं देश के ये टॉप 10 शहर, सस्ते में मिलेंगे लहंगे से लेकर शेरवानी तक सब कुछ
भारतीय समाज में शादी एक ऐसा खास पल है जिसकी तैयारियां महीनों पहले से शुरू हो जाती है. इस मौके पर हर दूल्हा-दुल्हन बेस्ट दिखना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप कंफ्यूज्ड हैं कि वेडिंग शॉपिंग कहां से करें तो आज हम आपको देश के 10 ऐसे शहरों के बारे में बताएंगे, जहां शादी से जुड़ी चीजें कम बजट में अच्छी मिलती हैं.
Best place for wedding shopping: शादी एक ऐसा मौका है जो हर लड़के और लड़की के लिए खास होता है. वो चाहते हैं कि इस खास मौके पर वह किसी राजकुमार या राजकुमारी से कम न लगे. यही वजह है कि वो शादी के अलावा इससे जुड़ी हर रस्मों के लिए बेस्ट ऑउटफिट पहनना चाहते हैं. खुशी के इस पल को और खास बनाने के लिए तैयारी भी महीनों पहले से ही शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर आप भी वेडिंग शॉपिंग करने वाले हैं, लेकिन कंफ्यूज्ड हैं कि किस मार्केट में सबसे सस्ता और बढि़या सामान मिलेगा तो आज हम आपको देश की 10 ऐसी बजट फ्रेंडली मार्केट्स के बारे में बताएंगे, जहां आप किफायती दाम पर शादी से जुड़ी सारी चीजें खरीद सकते हैं.
भारत के बेहतरीन वेडिंग शॉपिंग डेस्टिनेशन
हैदराबाद
हैदराबाद अपनी बिरयानी और ईरानी चाय के लिए मशहूर है, लेकिन शादी के मौसम में यह शॉपिंग का हॉटस्पॉट भी बन जाता है. यहां की बंजारा हिल्स और जुबली हिल्स में शानदार कलेक्शन मिलता है. यहां के डिज़ाइनर स्टोर्स जैसे कि तरुण तहिलियानी, ऋतु कुमार और साभ्यासाची आपको शादी के लिए बेहतरीन कलेक्शन देंगे.
जयपुर
अगर आप शादी में रॉयल लुक चाहते हैं, तो जयपुर जाएं. यहां आपको शानदार सोने और चांदी के गहने मिलेंगे. साथ ही रजवाड़ा पैटर्न के लहंगे और शेरवानी का उम्दा कलेक्शन मिलेगा. ये कई रेंज में उपलब्ध हैं, इसलिए आप अपने बजट के हिसाब से सामान खरीद सकते हैं. एमआई रोड और सी स्कीम जैसे इलाकों में राजसी लहंगे और ज्वेलरी का बेहतरीन कलेकशन देख सकते हैं.
दिल्ली
दिल्ली शादी की शॉपिंग के लिए एक लोगों की फेवरेट जगह है. यहां के चांदनी चौक, करोल बाग, लाजपत नगर, गांधी मार्केट और अजमल खान रोड पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. यहां के विशेष स्टोर्स जैसे- मीनाबाजार, सत्यपाल, अरुण वस्त्र भंडार और फ्रंटियर बाज़ार से आपको बेहतरीन ब्राइडल लहंगें और शादी की दूसरी चीज़ें मिल जाएंगी. यहां आपको हल्दी-मेहंद के डेकोरशन आइटम और साड़ी पैकिंग के आकर्षक लिफाफे आदि भी सस्ते में मिल जाएंगे. यहां आप 1000 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक के लहंगे खरीद सकते हैं.
कोलकाता
कोलकाता, जिसे ‘सिटी ऑफ जॉय’ कहा जाता है, यह साड़ी प्रेमियों के लिए स्वर्ग है. यहां गोरियाहाट और बुर्राबाजार में आपको बनारसी साड़ी, बलूचरी साड़ी और कांथा स्टीच साड़ी मिलेंगी. साब्यासाची का फ्लैगशिप स्टोर भी यहां है, जहा आप शादी के लिए बेहतरीन लहंगे और गहने खरीद सकती हैं. यहां आप 500 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक की साड़ी ले सकती हैं. जेंट्स के लिए यहां कुर्ते-पैजामे और धोती-कुर्ते की काफी वैरायटी है.
चेन्नई
चेन्नई, जो अपनी सुंदर कांजीवरम साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है, यह साउथ इंडिय दुल्हन के लिए बेस्ट जगह है. यहां के सोवकारपेट में कांजीवरम सिल्क साड़ियां मिलती हैं, जो हर दक्षिण भारतीय दुल्हन का सपना होती हैं. यहां आप लो से हाई रेंज तक की बेहतरीन सिल्क साड़ी और धोती-कुर्ता ले सकते हैं.
लखनऊ
लखनऊ भी वेडिंग शॉपिंग के लिए एक हिडेन प्लेस है. यहां के अमीनाबाद मार्केट में कम बजट में बेहतरनी सिल्क साड़ियां, लहंगे, गाउन और शरारें मिल जाएंगे. इसके अलावा, पुरुषों के लिए शेरवानी और कुर्ते भी मिलेंगे. यहां की चिकनकारी साडि़यां और सूट काफी मशहूर हैं. हजरतगंज में आप ब्रांडेड कपड़े ले सकते हैं.
अमृतसर
अमृतसर की तंग गलियों में पंजाबी शादी के कपड़े, लहंगे, चमचमाते गहने और कढ़ाई वाले कुर्ते मिलते हैं. यहां के “रांझना”, “कट एंड स्टिच” और “माही डिजाइन स्टूडियो” जैसी दुकानें शादी के कपड़े और गहनों के लिए एक बेहतरीन जगह हैं. यहां पुरुषों के लिए भी पठानी सूट से लेकर सीक्वेंस वाली ड्रेसेस की कई वैरायटी मिलती है. यहां के फुलकारी दुपट्टे बहुत मशहूर हैं.
बेंगलुरु
इसे भारत की इलेक्ट्रॉनिक सिटी भी कहा जाता है. यहां ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ियों से लेकर पंजाबी लहंगों तक, हर तरह की शादी की पोशाक मिलती है. यहां के अंगदी गैलरिया जैसी हाई-एंड फैशन स्टोर्स में शादी के लिए साड़ियां और लहंगे मिल सकते हैं. यहां पुरुषों के लिए भी पठानी सूट से लेकर सीक्वेंस वाली ड्रेसेस की कई वैरायटी मिलती है.
चंडीगढ़
चंडीगढ़ एक खूबसूरत शहर है, यहां शादी के कपड़े खरीदने के लिए बहुत कुछ है. यहां के पोज़ाक, गुलाटी एडिशन्स और फ्रंटियर रास जैसी दुकानों में आपको बेहतरीन ब्राइडल वियर मिलेंगे. इसके अलावा चंडीगढ़ की दूसरी मार्केट्स में आप कढ़ाई वाले सूट, मोजरी, जूतियां, चूड़ा वगैरह कम रेंज में खरीद सकती हैं.
अहमदाबाद
अहमदाबाद, गुजरात को सबसे बड़ा शॉपिंग सेंटर माना जाता है. यहां साडि़यों की ढ़ेर सारी वैरायटी है. यहां महज 200 रुपये से साडि़याें की कीमत शुरू होती है. यहां की रतन पोल और सिंधी मार्केट जैसे बाजारों में पारंपरिक साड़ियां, बंधेज सिल्क और पटोला साड़ियां मिलती हैं. गुजरात की बांधनी साड़ी और सूट भी काफी मशहूर है. पुरुषों के लिए भी यहां सितारों से जड़ी हुई सुंदर कपड़े मिलते हैं.