ये हैं देश की टॉप 10 कंपनियां जो मिलकर देती है 70 लाख लोगों को नौकरी
दुनिया में अकेली भारत सरकार सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देने की लिस्ट में शामिल है. लेकिन इसके अलावा भारत की प्राइवेट कंपनियां कितने लोगों को रोजगार देती है. यहां देखें पूरी लिस्ट...
भारत में भले ही बेरोजगारी को लेकर खूब चर्चा होती है लेकिन भारत दुनिया में ऐसा देश हैं जहां की कंपनियां सबसे ज्यादा रोजगार देती है. आज हम आपको भारत की ऐसी 10 कंपनियों के बारे में बताएंगे जो सबसे ज्यादा रोजगार देती हैं. इन टॉप 10 कंपनियों में केवल छह कंपनियां ही ऐसी हैं जो प्राइवेट कंपनी है. चलिए जानते हैं ये कौन सी टॉप 10 कंपनियां हैं.
रक्षा मंत्रालय:
अगर आप ये सोच रहे थे कि सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली कंपनी कोई प्राइवेट है तो आप गलत हैं. भारत का रक्षा मंत्रालय देश में सबसे ज्यादा लोगों को नौकरी देता है. जाहिर है सेना में भर्ती रक्षा मंत्रालय के तहत होती है. रक्षा मंत्रालय 29.92 लाख लोगों को नौकरी देता है.
भारतीय रेलवे:
दूसरे नंबर पर भारत में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला भारतीय रेलवे है. रेलवे पूरे देश को जोड़ने का काम करती है. ऐसे में यहां कई लोगों की जरूरत पड़ती है. रेलवे ने 12.13 लाख लोगों को नौकरी पर रखा है.
TCS:
हाल ही में टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा का निधन हुआ है. ये वही शख्स हैं जो भारत में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा नौकरियां देते हैं. रतन टाटा की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) में लगभग 6.02 लाख लोग काम करते हैं.
इंडिया पोस्ट:
भारतीय डाक या इंडिया पोस्ट में लगभग 4.30 लाख लोग काम करते हैं.
रिलायंस:
टॉप 5 में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम भी शामिल है जिसने करीब 3.89 लाख लोगों को नौकरी दी है.
यह भी पढ़ें: IT की नौकरी छोड़ दो दोस्तों ने कमरे में शुरू की केसर की खेती, पहले साल ही इतना हुआ उत्पादन
इंफोसिस:
नारायण मूर्ति की आईटी कंपनी इंफोसिस में लगभग 3.43 लाख लोग काम करते हैं.
एक्सेंचर:
आयरलैंड की कंपनी एक्सेंचर भी भारत में कई लोगों को नौकरी देती है. एक्सेंचर ने करीब 3 लाख लोगों को नौकरी दी हुई है.
कॉग्निजेंट:
अमेरिकी कंपनी कॉग्निजेंट ने लगभग 2.5 लाख लोगों को नौकरी दी है.
कोल इंडिया:
भारत सरकार की एक और कंपनी कोल इंडिया ने 2.38 लाख लोगों को नौकरी दी हुई है.
विप्रो:
अजीम प्रेमजी की आईटी कंपनी विप्रो ने लगभग 2.34 लाख लोगों को नौकरी दी हुई है.