नवंबर-दिसंबर में घूमने का कर रहे हैं प्लान, इन रंगीन फेस्टिवल्स से बनाए अपनी ट्रिप यादगार

नवंबर और दिसंबर में होने वाले ये इवेंट न केवल केवल सांस्कृतिक विविधता का शानदार प्रदर्शन करते हैं, बल्कि पर्यटकों को भारतीय जीवनशैली और परंपराओं की अनोखी झलक भी दिखाते हैं...

नवंबर-दिसंबर में घूमने का कर रहे हैं प्लान, इन रंगीन फेस्टिवल्स से बनाए अपनी ट्रिप यादगार
हॉर्नबिल फेस्टिवल, नागालैंड
तारीख: 1-10 दिसंबर 2023

नागालैंड में हर साल होने वाला यह महोत्सव राज्य की अनोखी जनजातीय संस्कृति, पारंपरिक नृत्य, संगीत और हस्तशिल्प का रंगीन प्रदर्शन है. इसे ‘फेस्टिवल ऑफ फेस्टिवल्स’ भी कहा जाता है.
1 / 4
नवंबर-दिसंबर में घूमने का कर रहे हैं प्लान, इन रंगीन फेस्टिवल्स से बनाए अपनी ट्रिप यादगार
पुष्कर मेला, राजस्थान
तारीख: 09-15 नवंबर 2024

पुष्कर का यह प्रसिद्ध मेला ऊंटों और मवेशियों का सबसे बड़ा मेला है. यहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, ऊंट दौड़, हॉट एयर बैलून और हस्तशिल्प की प्रदर्शनी के साथ-साथ स्थानीय बाजारों का भी मजा लिया जा सकता है.
2 / 4
नवंबर-दिसंबर में घूमने का कर रहे हैं प्लान, इन रंगीन फेस्टिवल्स से बनाए अपनी ट्रिप यादगार
मेघालय चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल, शिलांग
तारीख: 15-16 नवंबर 2024

शिलांग में हर साल चेरी ब्लॉसम फूलों के खिलने के समय यह उत्सव मनाया जाता है. इस महोत्सव में संगीत, नृत्य, खाने-पीने का लुत्फ और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होता है.
3 / 4
नवंबर-दिसंबर में घूमने का कर रहे हैं प्लान, इन रंगीन फेस्टिवल्स से बनाए अपनी ट्रिप यादगार
रण उत्सव, कच्छ (गुजरात)
तारीख: 11 नवंबर 2024 – 15 मार्च 2025

कच्छ के रेगिस्तान में यह भव्य उत्सव गुजराती संस्कृति, लोक नृत्य, ऊंट सफारी, कच्छ की सफेद रेत और रात में चाँदनी के अद्भुत नजारों का आनंद दिलाता है.
4 / 4