पटरी पर लौट रहा है पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ व्यापार, भारत ने 40 हजार टन सामान का किया निर्यात

भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार एक बार फिर शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों से पड़ोसी देश में जारी घटनाक्रम के कारण व्यापारिक रिश्ते बंद हो गए थे. भारत ने रेलवे के जरिए 40 हजार टन माल निर्यात किया है, जिसमें फ्लाई ऐश, ड्राई ऑयल केक, जिप्सम, स्टोन और नेचुरल गैस शामिल हैं.

भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार एक बार फिर शुरू हो गया है. Image Credit: Wong Yu Liang/Moment/Getty Images

बांग्लादेश में चल रही उथल-पुथल के बीच एक बार फिर भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार शुरू हो गया है. भारत ने बांग्लादेश को बेनापोल लैंड पोर्ट से रेलवे के जरिए 40 हजार टन माल निर्यात किया है. 19 जुलाई से यात्री ट्रेन की आवाजाही बंद है. भारत ने जिन चीजों का निर्यात किया है, उनमें फ्लाई ऐश, ड्राई ऑयल केक, जिप्सम, स्टोन और नेचुरल गैस शामिल हैं. हालांकि चावल, गेहूं और चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले दो हफ्तों में भारत के तीन रेलवे स्टेशनों से बांग्लादेश के लिए 16 रेक भेजे गए, जिनमें सात रेक ड्राई ऑयल केक, चार रेक फ्लाई ऐश, जो सीमेंट निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है, तीन रेक प्राकृतिक गैस, और एक-एक रेक जिप्सम और पत्थर के थे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों देशों के बीच उच्च-स्तरीय अधिकारियों की बातचीत के बाद 47 दिनों के बाद फिर से व्यापार शुरू हुआ है. 12 अगस्त को बांग्लादेश के रेल अधिकारियों ने अपने भारतीय समकक्षों को एक पत्र भेजा था, जिसमें माल और यात्री ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की गई थी.

बांग्लादेश भारत का एक अहम रणनीतिक साझेदार और निर्यातक देश है. 2021 में भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. 2021 में भारत ने बांग्लादेश को 14 बिलियन डॉलर का निर्यात किया था, वहीं 2022 में इसमें मामूली गिरावट देखने को मिली. 2022 में भारत ने बांग्लादेश को 13.8 बिलियन डॉलर का निर्यात किया और 2023 में 11.3 बिलियन डॉलर का निर्यात किया था.

हाल ही में हुए बांग्लादेश में राजनीतिक घटनाक्रम ने दोनों देशों के बीच व्यापार को प्रभावित किया है. पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश भारत के प्रमुख निर्यात गंतव्यों के रूप में उभरा है और दक्षिण एशियाई देशों में सबसे बड़ा निर्यातक बना है.