पुष्पक ट्रेन में आग की अफवाह से कोच से बाहर निकले यात्री; कर्नाटक एक्सप्रेस की टक्कर से 12 की मौत
Pushpak express में आग लगने की अफावह फैलने के बाद कई यात्री ट्रेन से कूद गए, इसके बाद दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई है.
Train Accident: महाराष्ट्र में एक बड़ा हादसा हो गया है. जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह उड़ी जिसके बाद कई यात्री ट्रेन से बाहर निकले. इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 12 यात्रियों की मौत हो गई है. पुलिस के स्पेशल आईजी दत्तात्रेय कराले ने पीटीआई को बताया कि हादसे की जगह से 12 शव बरामद किए गए हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है. ममुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री ट्रेन में आग लगने की अफवाहों के बीच ट्रेन से कूद गए, जिससे हादसा हो गया. शिंदे ने कहा कि अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और तुरंत उचित उपचार शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के 5 सबसे लंबे हाईवे, लिस्ट में शामिल है भारत की ये सड़क
राज्यपाल ने घटना पर जताया दुख
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि यह दुर्घटना तब हुई जब पुष्पक एक्सप्रेस से कुछ यात्री आग लगने की अफवाह के बाद बगल की पटरी पर कूद गए. रेलवे अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंच रहे हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जलगांव के पास एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने से कुछ यात्रियों की मौत के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. राज्यपाल ने जान गंवाने वालों के यात्रियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
आदित्य ठाकरे ने व्यक्त की संवेदना
वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि यह घटना दिल दहला देने वाली है. उन्होंने कहा कि इस हादसे ने कई परिवारों को गमगीन कर दिया है. मैं मृतकों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. वडेट्टीवार ने घायल यात्रियों के इलाज के लिए आवश्यक सुविधाएं और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे द्वारा जांच की मांग की है. शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने भी संवेदना व्यक्त की है.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि यात्री डर के मारे एक्सप्रेस से बाहर कूद गए, क्योंकि उन्हें लगा कि ट्रेन में आग लग गई है, जिसके कारण ये हादसा हो गया. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि लोगों की जान सस्ती हो गई है. इस सरकार में अब कोई जवाबदेही नहीं है. यह मोदी सरकार की विफलता है.
ये भी पढ़ें- ‘प्लेन क्रैश हो जाए तो मम्मी-पापा से पहले मुझे करें कॉल’: इस मैनेजर का अजीब फरमान
इस वजह से हुआ हादसा
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में आग लगने की अफवाहों के बीच पुष्पक एक्सप्रेस से कूदने के बाद 12 यात्रियों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि वे बगल की पटरियों पर एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने के चलते मारे गए है. उन्होंने कहा कि घायलों और मृतकों की हचान की जा रह है.