पहले कुंभ अब यमुना की करेगी सफाई, जानें कितने में आती है ये ‘जादुई’ मशीन

ट्रैश स्कीमर मशीन पानी की सतह से तैरते कचरे को इकट्ठा करती है. नदियों, बंदरगाहों और समुद्रों की सफाई के लिए यह बेहतरीन मशीन है. यह प्लास्टिक, बोतलें, धार्मिक प्रसाद, कपड़े, फूल, पूजा अपशिष्ट और मेटल आइटम्स को असानी से कलेक्ट कर हटा देती है.

ट्रैश स्कीमर मशीन की खासियत. Image Credit: indiamart

Trash Skimmer: महाकुंभ के दौरान संगम के पानी की सफाई करने के लिए जिस जादुई मशीन (ट्रैश स्कीमर) का इस्तेमाल किया गया था, अब उसी यंत्र से दिल्ली में यमुना नदी को साफ किया जा रहा है. ऐसे इस मशीन ने महाकुंभ के दौरान संगन के पानी को निर्मल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ट्रैश स्कीमर मशीन प्रयागराज में संगम में रोजना 10 से 15 टन कचरा हटा रही थी. यही वजह है कि करोड़ों श्रद्धालुओं के संगन में डुबकी लगाने के बावजूद भी पानी निर्मल और साफ रहा.

प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी और समापन महाशिवरात्री पर यानी 26 फरवरी को हुआ. इस दौरान संगम के पानी में 60 करोड़ से अधिक श्रद्धाओं ने डुबकी लगाई है. लेकिन श्रद्धाओं को स्नान करने के लिए निर्मल और साफ पानी मिले, इसके लिए संगम क्षेत्र की साफ-सफाई पर सरकारी की तरफ से पूरा फोकस किया गया था. पानी को कचरा मुक्त और साफ रखने के लिए ट्रैश स्कीमर मशीन लगाई गई थी. शुरुआत में ट्रैश स्कीमर मशीन रोजाना 50-60 क्विंटल कचरा हटाती थी, लेकिन बाद ने यह रोजाना न 10 से 15 टन कचरा हटाने लगी.

ये भी पढ़ें- Gold Price: हफ्ते भर में 1.5 फीसदी से ज्यादा सस्ता हुआ गोल्ड, गिरकर 85000 पर पहुंचा सोने का दाम

कैसे काम करती है यह मशीन

ट्रैश स्कीमर मशीन पानी की सतह से तैरते कचरे को इकट्ठा करती है. नदियों, बंदरगाहों और समुद्रों की सफाई के लिए यह बेहतरीन मशीन है. यह प्लास्टिक, बोतलें, धार्मिक प्रसाद, कपड़े, फूल, पूजा अपशिष्ट और मेटल आइटम्स को असानी से कलेक्ट कर हटा देती है. इसके अलावा यह मशीन मरे हुए जानवरों और पक्षियों को भी पानी से असानी से हटा देती है. खास बात यह है कि जलकुंभी और जलीय खरपतवारों को इस मशीन की मदद से असानी से हटाया जा सकता है.

कितनी है कीमत

अगर कैपेसिटी की बात करे ट्रैश स्कीमर मशीन की क्षमता 13 क्यूबिक मीटर है और यह नदी के 4 किलोमीटर हिस्से को कवर करती है. मशीन में दोनों तरफ गेट लगते होते हैं, जिसके अंदर एक कन्वेयर बेल्ट होता. ये गेट तैरते हुए मलबे को फंसाने के लिए हाइड्रॉलिक रूप से बंद हो जाते हैं. एकत्र होने के बाद, कचरे को कन्वेयर बेल्ट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. फिर मलबे को अनलोडिंग कन्वेयर बेल्ट में ले जाया जाता है, जहां इसे निकाला जाता है और निपटान के लिए प्रोसेस्ड किया जाता है. IndiaMART के अनुसार, इस मशीन की अनुमानित कीमत 7,50,000 रुपये है.

ये भी पढ़ें- अभी सैटेलाइट से नहीं कटेगा टोल, लेट हुआ प्रोजेक्ट, जानें क्या है कारण

ट्रैश स्कीमर की खासियत

  • अनुमानित कीमत 7,50,000 रुपये
  • ट्रैश स्कीमर की क्षमता 13 क्यूबिक मीटर है
  • एक दिन में यह नदी के 4 किलोमीटर की सफाई कर सकती है.
  • रोजाना 10 से 15 टन कचरा हटा सकती है.