कोहरे की वजह से 22 ट्रेनें रद्द, टिकट बुक करने से पहले चेक कर लीजिए लिस्ट
कोहरे के चलते उत्तर रेलवे ने कुल 22 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इसके अलावा दो ट्रेनों की यात्रा की दूरी भी कम कर दी गई है. वहीं चार ट्रेनें पार्शियल रद्द की गई हैं. भारतीय रेलवे बोर्ड ने इसकी घोषणा की है.
उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है और घने कोहरे की वजह से ट्रेनों के पहिए थमने लगे हैं. कोहरे के चलते उत्तर रेलवे ने कुल 22 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इसके अलावा दो ट्रेनों की यात्रा की दूरी भी कम कर दी गई है. वहीं चार ट्रेनें को छोटी रूट पर चलाया जाएगा. भारतीय रेलवे बोर्ड ने इसकी घोषणा की है. यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है. कम विजिबिलिटी के कारण ट्रेनें लेट से चलने लगती हैं. रेलवे ने इसे भी ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को रद्द को करने का फैसला किया है.
भारतीय रेलवे ने दी जानकारी
उत्तर रेलवे के General Manager’s Office ने जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़ से अमृतसर, वाराणसी से बहराइच, अमृतसर से नंगल डैम, अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट और फिरोजपुर से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेनें 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी. वहीं अमृतसर से चंडीगढ़, बहराइच से वाराणसी, नंगल डैम से अमृतसर और चंडीगढ़ से फिरोजपुर जाने वाली ट्रेन 2 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द रहेंगी.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
कानपुर सेंट्रल से काठगोदाम और अंबाला से बरौनी जंक्शन जाने वाली ट्रेन 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द रहेंगी. वहीं काठगोदाम से कानपुर सेंट्रल जाने वाली ट्रेन 12 दिसंबर से 24 फरवरी तक, मालदा टाउन से नई दिल्ली 3 दिसंबर से 1 मार्च तक, नई दिल्ली से मालदा टाउन 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक, कालका से एसवीडीके 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक और एसवीडीके से कालका 4 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द रहेगी.
बरौनी जंक्शन से अंबाला, 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक, ऋषिकेश से जम्मू तवी, 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक; जम्मू तवी से ऋषिकेश, 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक, लालकुआं से अमृतसर, 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक; अमृतसर से लालकुआं, 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक; पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर, 3 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द की गई अन्य ट्रेनें हैं.
कोहरे के कारण रद्द ट्रेनों की सूची:
- चंडीगढ़ से अमृतसर
- वाराणसी से बहराइच
- अमृतसर से नंगल डैम
- अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट
- फिरोजपुर से चंडीगढ़
- कानपुर सेंट्रल से काठगोदाम
- अंबाला से बरौनी जंक्शन
- मालदा टाउन से नई दिल्ली
- नई दिल्ली से मालदा टाउन
- कालका से एसवीडीके
- एसवीडीके से कालका
- बरौनी जंक्शन से अंबाला
- ऋषिकेश से जम्मू तवी
- जम्मू तवी से ऋषिकेश
- लालकुआं से अमृतसर
- अमृतसर से लालकुआं
- पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर
इन ट्रेनों के फेरों में कमी की जाएगी
कोहरे के मौसम 2024-25 के दौरान जिन ट्रेनों के फेरों में कमी की जाएगी, इसमें 5, 12, 19 और 26 दिसंबर तथा 2 और 9 जनवरी को भागलपुर से आनंद विहार तथा 4, 11, 18 और 25 दिसंबर तथा 1 और 8 जनवरी को आनंद विहार से भागलपुर शामिल हैं. ऐसे में रेलवे की तरफ से यह बड़ा कदम है. अब देखना यह है कि इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्री को कितना परेशान होना पड़ेगा.