अब एयरपोर्ट पर मिलेगी 10 रुपये में चाय और 20 रुपये में समोसा, भूल जाइए महंगे बिल, जानें क्या है उड़ान यात्री कैफे

एयरपोर्ट में महंगे खाने से सभी लोग परेशान हैं. कई बार इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर शिकायत भी करते हैं. लेकिन इस परेशानी से यात्रियों को छुटकारा मिलने वाला है. देश के सभी एयरपोर्ट पर जल्द ही 'उड़ान यात्री कैफे' शुरू होने वाले हैं. जानें क्या है यह.

एयरपोर्ट और महंगा खाना Image Credit: @Money9live

एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को काफी ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं. यानी कीमत से अधिक रुपये का भुगतान करना पड़ता है. हाई प्राइस को लेकर कई बार तो लोग शिकायत भी करते नजर आए हैं. लेकिन इस परेशानी से यात्रियों का छुटकारा मिलने वाला है.

एयरपोर्ट के महंगे खाने-पीने की समस्या से निपटने के लिए ‘उड़ान यात्री कैफे’ की शुरुआत हुई है. कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसके पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत हो चुकी है.

सस्ता हुआ एयरपोर्ट का खाना

नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडु किंजरापू ने इसकी शुरुआत की. अगर ये मॉडल सफल रहा तब इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की ओर से मैनेज किए जाने वाले दूसरे एयरपोर्ट्स में भी शुरू किया जा सकता है. कैफे की मदद से एयरपोर्ट के यात्रियों को चाय, कॉफी, पानी, स्नैक्स जैसे रिफ्रेशमेंट वाली चीजें काफी सस्ते दाम में उपलब्ध हो जाएगी. महंगे खाने को लेकर राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में आवाज उठाई थी. उन्होंने कहा था कि हवाई यात्रियों पर गैर जरूरी ढंग से पैसे लिए जा रहे हैं.

कितनी होती हैं कीमतें?

चड्ढा ने कहा था कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को भोजन और पानी-चाय के लिए बहुत ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि पानी की एक बोतल की कीमत 100 रुपये है वहीं चाय पीने के लिए यात्रियों को 200-250 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसके अलावा चड्डा ने खराब एयरपोर्ट मैनेजमेंट को लेकर भी आलोचना किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए कैफे के बाद पानी की बोतल 10  रुपये, कॉफी 20 रुपये, समोसे 20 रुपये तक के मिल सकते हैं. 

इसके अलावा उड्डयन मंत्री ने कहा कि हवाई यात्रा को हर भारतीय के लिए आसान और आरामदायक बनाना उनका मिशन है. उन्होंने आगे बताया कि उड़ान यात्री कैफे सिर्फ एक फूड आउटलेट ही नहीं बल्कि यह यात्रा को आसान बनाने की दिशा में एक अहम कदम भी है. इस पहल के बाद लोगों को एयरपोर्ट के महंगे खाने से आराम मिल सकता है.