क्या बिक जाएगी Unacademy, जानें खरीदने की रेस में कौन
इस साल की शुरुआत में, अनएकेडमी के सीईओ गौरव मुंजाल को एक वर्चुअल टाउन हॉल के बाद सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जहां उन्होंने घोषणा की कि कर्मचारियों को इस साल इवैल्यूएशन नहीं मिलेगा.
अनएकेडमी का जल्द ही अधिग्रहण हो सकता है. कहा जा रहा है एलन करियर इंस्टीट्यूट कथित तौर पर अनएकेडमी को $800 मिलियन में अधिग्रहित करने के लिए बातचीत कर रही है. हालांकि, ये बातचीत कई महीने से चल रही है. अगर यह सौदा अंतिम रूप ले लेता है, तो यह भारत के एडटेक क्षेत्र में सबसे बड़े कंसोलिडेशन में से एक होगा. खास बात यह है कि $800 मिलियन के इवैल्यूएशन में अनएकेडमी के $160 मिलियन के कैश रिजर्व शामिल है.
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अगर $800 मिलियन में अधिग्रहण हो जाता है, तो यह राशि 2021 में अनएकेडमी के $3.4 बिलियन के इवैल्यूएशन से काफी कम होगा. एक्सपर्ट का कहना है कि विलय पर कई महीनों से बातचीत चल रही है. एलन के निवेशक बोधि ट्री और अनएकेडमी के सह-संस्थापक गौरव मुंजाल अधिग्रहण को लेकर बातचीत कर रहे हैं. हालांकि फाइनल फैसला एलन के प्रमोटर, माहेश्वरी परिवार ही लेगा. उनकी मंजूरी पर सारा कुछ निर्भर है. निवेश बैंक वर्तमान में शेयर स्वैप अनुपात निर्धारित कर रहे हैं, जो अनएकेडमी के शेयरधारकों को दी जाने वाली इक्विटी तय करेगा.
नकद भुगतान भी है शामिल
रिपोर्ट के अनुसार, चर्चा में अनएकेडमी के संस्थापकों और शुरुआती निवेशकों के लिए संभावित कैश पेमेंट भी शामिल है. शेयर स्वैप अनुपात यह निर्दिष्ट करेगा कि अधिग्रहण करने वाली कंपनी, इस मामले में एलन, लक्ष्य कंपनी, अनएकेडमी के प्रत्येक शेयर के लिए कितने शेयर देगी. जानकारी के लिए बता दें कि एलन करियर इंस्टीट्यूट भारत में एक प्रमुख एडटेक स्टार्टअप है.
250 कर्मचारियों की छंटनी
चर्चा ये भी है कि विलय के बाद अनएकेडमी की संस्थापक टीम में शामिल गौरव मुंजाल, रोमन सैनी और सुमित जैन कंपनी छोड़ सकते है. यह इस साल की शुरुआत में सीटीओ हेमेश सिंह के जाने के बाद हुआ है. अनएकेडमी पिछले एक साल से लागत में कटौती कर रही है, जिसमें जुलाई में 250 कर्मचारियों की छंटनी भी शामिल है. साथ ही कंपनी के पुनर्गठन करने के लिए कई प्रयासों के बीच कई शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
ये भी पढ़ें- Vodafone ने कर्ज चुकाने को उठाया बड़ा कदम, बेचेगी Indus Tower में अपनी पूरी हिस्सेदारी
आलोचनाओं का सामना करना पड़ा
इस साल की शुरुआत में, अनएकेडमी के सीईओ गौरव मुंजाल को एक वर्चुअल टाउन हॉल के बाद सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जहां उन्होंने घोषणा की कि कर्मचारियों को इस साल इवैल्यूएशन नहीं मिलेगा. टाउन हॉल के दौरान, मुंजाल ने बताया कि अनएकेडमी ने 2024 में औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन कंपनी अपने विकास लक्ष्यों से पीछे रह गई, जिससे इवैल्यूएशन रोकना जरूरी हो गया.
ये भी पढ़ें- फ्री हो जाएगी Apple Watch! HDFC-Zopper ने शुरू किया खास ऑफर