UP में BAMS इंटर्न स्टाइपेंड को लेकर परेशान, 12000 का वादा मिला 7500 रुपया

उत्तर प्रदेश में आयुर्वेद के छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड बढ़ाने का वादा हुए तीन साल बीतने के बावजूद स्‍टाइपेंड नहीं बढ़ा है, इससे छात्र नाराज हैं. वे इसके खिलाफ आंदोलन की मांग कर रहे हैं. हालांकि इस बारे में आयुष मंत्री ने भरोसा दिलाया है.

BAMS stipend issue Image Credit: gettyimages

BAMS intern stipend: उत्तर प्रदेश में आयुर्वेद के छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड बढ़ाने का वादा हुए तीन साल हो गए. लेकिन आज तक उनकी जेब में बढ़ा हुआ पैसा नहीं पहुंचा. इसे लेकर BAMS छात्रों ने कई बार सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी किया, लेकिन बात नहीं बनीं. ऐसे में छात्र दोबारा आंदोलन कर सकते हैं. वे प्रदेश सरकार से लगातार इंटर्नशिप स्‍टाइपेंड बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में जल्‍द ही छात्रों को राहत मिल सकती है, क्‍योंकि टीवी9 डिजिटल से बातचीत में आयुष मंत्री ने आश्‍वासन देते हुए कहा कि स्टाइपेंड जल्द ही बढ़ाया जाएगा.

टीवी9 डिजिटल से बात करते हुए यूपी के आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु ने कहा कि स्टाइपेंड बढ़ाना भारत सरकार के हाथ में है. होम्योपैथी वालों का स्‍टाइपेंड बढ़ चुका है. आयुर्वेद में इसे अमल में लाने के लिए चिट्ठी लिखी गई है. जैसे ही इस पर मंजूरी मिलेगी, स्टाइपेंड बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा राज्‍य सरकार बच्चों को हर मुमकिन मदद देने की कोशिश कर रहे हैं.

7500 से 12 हजार स्‍टाइपेंड करने की थी घोषणा

BAMS छात्रों ने स्टाइपेंड बढ़ाने के लिए पहले भी हंगामा किया था. इसके बाद 2022 में योगी सरकार ने स्टाइपेंड को 7500 से 12 हजार रुपये करने की घोषणा की थी. आयुर्वेदिक विभाग के तत्कालीन निदेशक डॉ. एसएन सिंह ने सभी कॉलेजों को इसकी चिट्ठी भी भेज दी थी, लेकिन तीन साल बाद भी छात्रों को पहले की तरह 7500 रुपये मिल रहे हैं.

30 हजार रुपये की मांग

BAMS इंटर्न्स यूपी सरकार के स्‍टाइपेंड न बढ़ाए जाने से गुस्‍से में हैं. अभी उन्हें 250 रुपये रोज़ के हिसाब से स्टाइपेंड मिलता है. उनके मुताबिक ये उनकी जरूरतों के हिसाब से काफी कम है. ऐसे में उनकी मांग है कि स्टाइपेंड को 1000 रुपये रोज़ के हिसाब से 30 हजार रुपये महीना किया जाए.

कितनी मिलती है स्‍टाइपेंड?

यूपी में 8 सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज हैं. इनसे हर साल करीब 350 छात्र BAMS पूरा करते हैं. इस कोर्स के आखिरी साल में उन्हें सरकारी अस्पतालों या मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप मिलती है. इसके बदले सरकार उन्हें स्टाइपेंड देती है. पहले ये रकम 1980 रुपये थी, जिसे 2011 में बढ़ाकर 7500 रुपये किया गया था.

दूसरे राज्य कितना मिलता है पैसा?

यूपी में BAMS इंटर्न को 7500 रुपये मिलते हैं. लेकिन बाकी राज्यों में इससे ज्‍यादा पैसा दिया जाता है. गुजरात में पहले 12600 रुपये मिलते थे, जो अब बढ़कर 15120 रुपये हो गए हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर में छात्रों को 12300 रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र, असम, कर्नाटक, केरल जैसे राज्यों में भी यूपी से कहीं ज्यादा स्टाइपेंड मिलता है.