UP Budget 2025: चार एक्सप्रेस वे, 58 स्मार्ट नगर पालिका और फ्री स्कूटी, जानें यूपी बजट की बड़ी बातें
UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य को 1 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य के तहत 8 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. इसमें चार एक्सप्रेस वे, फ्री स्कूटी, 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट बनाने समेत कई बड़ी घोषणाएं हैं. यहां जानें...
UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh) ने राज्य को 1 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण पर जोर दिया है. गुरुवार को यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण और मजबूती के लिए योजनाओं की घोषणा की है. उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही मेधावी को पात्रता के आधार पर स्कूटी दी जाएगी. बजट की सबसे बड़ी बात एक्सप्रेस वे (Expressway) को लेकर है.
8 लाख करोड़ का बजट
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट बृहस्पतिवार को पेश किया. यह 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा आगामी वित्त वर्ष के लिए प्रस्तावित बजट में 28,478.34 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल की गयी हैं. वित्त मंत्री के अनुसार बजट में 22 प्रतिशत राशि विकास प्रयोजन के लिए, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि व संबद्ध सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत जबकि चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए छह प्रतिशत राशि आवंटित की गई है.वित्त मंत्री ने ‘आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स सिटी’ के निर्माण और ‘टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रान्सलेशन पार्क’ की स्थापना की नई योजनाओं की भी घोषणा की.
कितनी बढ़ी लोगों की इनकम
खन्ना ने दावा किया कि राज्य की अर्थव्यवस्था जो 2017 में मुश्किल स्थिति में थी अब दोगुनी हो गई है। वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 27.51 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. खन्ना ने बताया कि प्रति व्यक्ति आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो 2016-2017 में 52,671 रुपये से बढ़कर 2023-2024 में 93,514 रुपये हो गई है. इसके अलावा प्रदेश के 58 नगर निकायों को आदर्श स्मार्ट नगर निकाय के लिए कुल 145 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
बनेंगे चार नए एक्सप्रेस-वे
मेरठ में गंगा एक्सप्रेसवे को विस्तार दिया गया है. गंगा एक्सप्रेसवे अब हरिद्वार तक जुड़ेगा. इसके लिए यूपी सरकार ने 50 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है. गंगा एक्सप्रेसवे का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. माना जा रहा है अगस्त 2025 तक एक्सप्रेसवे की शुरुआत हो जाएगी.
इसके अलावा बजट में विन्ध्य एक्सप्रेस-वे का ऐलान किया गया है, गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तारीकरण, बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने की बात कही गई है.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया, जनपद हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जाएगा, इसके लिए 900 करोड़ रुपये की जारी किए गए हैं. आगरा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चन्दौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ने के लिए विन्ध्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.
साथ ही बुन्देलखण्ड रीवा एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रस्तावित है. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर परियोजना के लिए लगभग 461 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. इसके अंतर्गत लगभग 9500 करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है.
प्रमुख अहम घोषणाएं..
- 12वीं में अच्छे नंबर लाने वाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी मिलेगी. इसमें यूपी बोर्ड के अलावा अब सीबीएसई बोर्ड की छात्राओं को भी शामिल किया जाएगा.
- छुट्टा मवेशियों से राहत के लिए 2 हजार करोड़ का बजट दिया गया है. इसके तह बड़े गोवंश संरक्षण केंद्र बनाए जाएंगे और मवेशियों की टैगिंग की जाएगी
- मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी मंदिर, मां अष्टभुजा मंदिर,मां काली खोह मंदिर की परिक्रमा पथ को विकसित करने का ऐलान किया गया है. इसी तरह सीतापुर के नेमिषारण्य में वेद विज्ञान केंद्र बनाने का भी ऐलान हुआ है.