यूपी में महंगा हुआ बिजली बिल, 1.24 फीसदी की बढ़ोतरी; हर महीने देने होगा फ्यूल सरचार्ज
उत्तर प्रदेश में पांच साल बाद बिजली की दरें बढ़ाई गई हैं, जिससे उपभोक्ताओं को अब हर महीने के बिजली बिल में थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. बिजली कंपनियों ने फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 1.24% की बढ़ोतरी की है, जिससे उन्हें 79 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होगी.
UP Electricity Bill Hike surcharge: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में करीब पांच साल बाद पहली बार बिजली महंगी हो गई हैं. अब उपभोक्ताओं को हर महीने के बिजली बिल में थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा, क्योंकि बिजली कंपनियों ने फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 1.24 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. यह बदलाव अप्रैल महीने से ही लागू हो गया है, जिससे इस महीने का बिजली बिल पहले से ज्यादा आएगा. अनुमान है कि इससे बिजली कंपनियों को करीब 79 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई भी होगी.
UPPCL पर 33,122 करोड़ का बकाया
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी UPPCL पर पहले से ही उपभोक्ताओं का 33,122 करोड़ रुपये बकाया है, ऐसे में उपभोक्ता परिषद ने सवाल उठाया है कि जब इतना पैसा पहले से बकाया है, तो सरचार्ज बढ़ाकर आम लोगों पर क्यों बोझ डाला जा रहा है.
इस कदम का विरोध भी शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा है कि वे इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि अब UPPCL को हर महीने बिजली के बिल में सरचार्ज घटाने या बढ़ाने की छूट मिल गई है, जो पहले नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि जनवरी में जो 78.99 करोड़ रुपये का सरचार्ज था, वो उपभोक्ताओं के पास मौजूद पुराने सरप्लस से समायोजित किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें: अमरावती बनेगा दुनिया का पहला रिन्यूएबल एनर्जी वाला शहर, पीएम मोदी रख सकते हैं आधारशिला
10-20% का भी हो सकता है इजाफा!
इसका मतलब साफ है कि अब यूपी में बिजली के बिल हर महीने डीजल-पेट्रोल की तरह घटते-बढ़ते रह सकते हैं, और आने वाले समय में टैरिफ दरों में और 10 से 20 फीसदी तक इजाफा हो सकता है.