IPL में सबसे कम उम्र के सबसे महंगे खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी, इस टीम में होंगे शामिल

आईपीएल 2025 का ऑक्शन चल रहा है और सभी की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं. कल ऋषभ पंत ने आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे महंगे खिलाड़ी होने का खिताब अपने नाम किया. वहीं आज भी कई रिकॉर्ड टूटे हैं. सभी की नजरें इस आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी पर थीं, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है.

वैभव सूर्यवंशी Image Credit: PTI

भारत में आईपीएल एक त्योहार की तरह मनाया जाता है, और इस त्योहार का ऑक्शन फिलहाल चर्चा में है. आईपीएल ऑक्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. हर कोई जानना चाहता है कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी को किस टीम ने कितने रुपये में अपने साथ जोड़ा है. इस ऑक्शन में कई रिकॉर्ड टूट गए हैं.

कल की नीलामी में सबसे पहले श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, लेकिन 10 मिनट बाद ही ऋषभ पंत ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया और सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. आज भी नीलामी से कई खबरें आईं, जिन्होंने सबको चौंका दिया. लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब एक 13 साल के क्रिकेटर को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रुपये से अधिक में अपने साथ जोड़ा.

कौन है यह खिलाड़ी

बिहार के 13 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में इतिहास रच दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा. इसके साथ ही वैभव आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे कम उम्र में साइन होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस खिलाड़ी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी होड़ थी, लेकिन बाजी राजस्थान रॉयल्स ने मारी और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. उनकी प्रतिभा किसी से छुपी नहीं है. उन्होंने 12 साल और 284 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. वैभव ने युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 15 साल की उम्र के बाद रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था.

वैभव की प्रतिभा तब सामने आई जब उन्होंने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा टेस्ट श्रृंखला के दौरान केवल 62 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली. 13 साल और 188 दिन की उम्र में उन्होंने क्रिकेट के 170 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड कायम किया.